DC vs CSK Match Preview: टॉप पर काबिज चेन्नई के खिलाफ जीत का खाता खोलने उतरेगी दिल्ली, जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें

Delhi Capitals vs Chennai Super Kings,Match Preview: दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार को खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में विशाखापट्टनम में भिड़ंत होगी। जानिए टेबल टॉपर और नौवें पायदान पर काबिज टीमों के बीच होने वाली टक्कर से जुड़ी सभी जरूरी बातें।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 मैच प्रीव्यू

विशाखापट्टनम: दिल्ली कैपिटल्स को रविवार को यहां गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में अपने बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल करके विस्फोटक पृथ्वी साव को शामिल करने की जरूरत होगी। टी20 प्रारूप में हालांकि काफी कुछ टॉस पर निर्भर करता है लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) पिछली चार भिड़ंत में सीएसके की चुनौती से पार नहीं पा सकी है और इसमें भी उसकी हार का अंतर 91 रन, 27 रन और 77 रन रहा है जो उसकी हालत दर्शाने के लिए काफी है। और यह भी देखना होगा कि इन तीन करारी शिकस्त में डीसी की कोर टीम लगभग समान ही रही है, बस पिछली भिड़ंत में ऋषभ पंत उपलब्ध नहीं थे। इसे देखते हुए सीएसके के खिलाफ दिल्ली की जीत को टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर भी माना जायेगा।

गेंदबाजी-बल्लेबाजी दोनों विभाग में कमजोर है दिल्ली

सीएसके एक बार फिर हर विभाग में मजबूत दिख रही है जो कोच रिकी पॉन्टिंग की दिल्ली कैपिट्ल्स से बिलकुल ही उलट है क्योंकि दिल्ली की टीम अभी तक खेल के दोनों विभाग में कमजोर रही है। डीसी के सहमालिक जीएमआर और जेएसडब्ल्यू पिछले कुछ वर्षों से नीलामी में ही टीम संयोजन में गड़बड़ी करते रहे हैं जिससे पॉन्टिंग या क्रिकेट निदेशक सौरव गांगुली घरेलू प्रतिभाओं से ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं।

सीएसके ने ‘अनकैप्ड’ समीर रिज्वी को 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा और पहली ही आईपील पारी में पंजाब किंग्स के खिलाफ उनके द्वारा जड़े गये दो छक्कों ने दिखा दिया कि फ्रेंचाइजी उन्हें टीम में शामिल करने के लिए इतनी बेताब क्यों थी। सभी फ्रेंचाइजी में डीसी के पास सबसे कमजोर ‘टैलेंड स्काउट प्रोग्राम’ है जिसका उसे खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

End Of Feed