IPL 2024, RCB vs RR Pitch Report, Weather: बैंगलोर-राजस्थान एलिमिनेटर मुकाबले की ताजा पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

IPL 2024 Eliminator Match, RCB vs RR Pitch Report And Narendra Modi Stadium Ahmedabad Weather Forecast Today Match In Hindi: टी20 क्रिकेट की सबसे धमाकेदार लीग आईपीएल के मौजूदा सीजन में आज करो या मरो का मुकाबला खेला जाएगा। ये प्लेऑफ का एलिमिनेटर मैच है जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स से अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रही है। कुछ ही देर में शुरू होने वाले इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट कैसी है और कैसा है इस समय अहमदाबाद का मौसम, यहां जानिए सारी डीटेल्स।

RCB vs RR Pitch Report And Weather, IPL 2024 Today Match

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-राजस्थान रॉयल्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज होगा एलिमिनेटर मैच
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम राजस्थान रॉयल्स को देगी चुनौती
  • मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा

IPL 2024 Eliminator, RCB (Royal Challengers Bangalore) vs RR (Rajasthan Royals) Pitch Report And Ahmedabad Weather Forecast Today: आईपीएल 2024 में आज फैंस बड़े मुकाबले के लिए तैयार हैं, ये एक नॉकआउट मुकाबला है।प्लेऑफ के इस एलिमिनेटर मैच में लगातार 6 जीत दर्ज करके आ रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स टीम से कुछ ही देर में होने वाली है। एलिमिनेटर मैच जीतने वाली टीम को दूसरे क्वालीफायर में जाकर पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम से एक बार फिर खेलने का मौका मिलेगा, लेकिन जो टीम आज हारी उसका टूर्नामेंट से पैकअप हो जाएगा। इस नॉकआउट मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) और राजस्थान रॉयल्स की कमान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के हाथों में होगी। मुकाबला कुछ ही देर बाद 7.30 बजे शुरू होगा।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के प्लेऑफ में आज होने वाले बैंगलोर-राजस्थान एलिमिनेटर मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों का टूर्नामेंट में अब तक का सफर कैसा रहा है। ये दोनों टीमें अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में तीसरे और चौथे नंबर पर रही थीं। राजस्थान रॉयल्स ने ग्रुप स्टेज में 14 मैच खेले जिसमें 8 मैचों में उन्हें जीत मिली जबकि 5 मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उनके 17 अंक रहे। वहीं वो लगातार चार मैच हारने और फिर एक मैच बारिश से रद्द होने के बाद आज मैदान पर उतरने जा रहे हैं। दूसरी तरफ है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम जिसने एक महीने तक कोई भी मुकाबला नहीं जीत पाने के बाद लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाकर कमाल कर दिया। उन्होंने सीजन के अपने 14 मैचों में 7 मुकाबले जीते और उतने ही मैच हारे भी। उनके 14 अंक रहे। अब जानते हैं कुछ ही देर में होने वाले एलिमिनेटर मैच की पिच रिपोर्ट और कैसी रहने वाली है अहमदाबाद के मौसम की स्थिति। कुछ दिन पहले यहां बारिश की वजह से एक मैच पूरी तरह धुल चुका है।

RCB vs RR Preview: बैंगलोर और राजस्थान आईपीएल एलिमिनेटर मैच का प्रिव्यू, सभी खास बातें

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर-राजस्थान रॉयल्स मैच की पिच रिपोर्ट कैसी है? (RCB vs RR Pitch Report)

आईपीएल प्लेऑफ के एलिमिनेटर मैच में जब आज बैंगलोर और राजस्थान की टीमें आमने-सामने होंगी तो उनकी टक्कर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होगी। दुनिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट मैदान पर लगातार रन बनते रहे हैं और आज के मैच में भी रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। बेशक ये विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, लेकिन बल्लेबाजों ने यहां की बाउंड्री को छोटा साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। यहां अब तक सीजन में जितने भी मैच खेले गए हैं उसमें अधिकतर मैचों में स्कोर 160-165 रन के पार ही रहा है और कुछ में 200 पार भी जा पहुंचा। पिच को सपाट कहा जा सकता है जहां पहले और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को बराबर फायदा मिल सकता है। गेंदबाजों में यहां फास्ट बॉलर्स का ही दबदबा रहा है। लेकिन बीच के ओवरों में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) जैसे स्पिनर भी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसा सकते हैं। कुल मिलाकर फैंस को एक दिलचस्प मैच देखने को मिलने वाला है जहां बल्ले और गेंद में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी और हम फाइनल की तरफ एक कदम और बढ़ेंगे।

RCB vs RR Playing-11: हैदराबाद-बैंगलोर प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है, यहां क्लिक करके जानिए

आज कैसा है अहमदाबाद का मौसम? (Ahmedabad Weather Today)

बैंगलोर बनाम राजस्थान एलिमिनेटर मुकाबला अहमदाबाद में होने जा रहा है तो यहां के मौसम के बारे में भी आपको बता देते हैं। अहमदाबाद में आज दिन भर धूप खिले रहने की संभावना है, बादलों की आवाजाही रहेगी लेकिन बारिश के कोई आसार नहीं हैं। खिलाड़ियों के लिए अच्छी बात ये है कि शाम 7.30 बजे से जब मैच शुरू होगा तब उमस भी उतनी नहीं होगी कि इससे गेंदबाजों और फील्डरों को मुश्किल का सामना करना पड़े। अहमदाबाद इस समय देश के कई अन्य हिस्सों की तरह काफी गर्म है और ये गर्मी शाम तक महसूस की जा सकेगी। आज अहमदाबाद का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने के आसार हैं। इतने गर्म मौसम में खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन का सौ फीसदी देना आसान काम नहीं होने वाला।

ये भी पढ़ेंः आज इंडियन प्रीमियर लीग के मैच के रिकॉर्ड, वेन्यू, टाइमिंग और अन्य जरूरी बातें

बैंगलोर और राजस्थान की टीमें (RCB and RR Squads)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉप्ली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर और विजयकुमार विशाक।

राजस्थान रॉयल्स टीम: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नांद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, युजवेंद्र चहल और तनुश कोटियन, शुभम दुबे, रोवमैन पावेल, टॉम कोहलर-केडमोर और ट्रेंट बोल्ट।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited