IPL 2024: बल्लेबाजों के बोलबाले के बीच अश्विन ने उठाए मैदानों के आकार पर सवाल

आईपीएल 2024 में बल्लेबाजों के बोलबाले के बीच रविचंद्रन अश्विन ने मैदान के आकार को लेकर सवाल उठाए हैं। क्रिकेट के विवादित मसलों पर मुखर राय रखने वाले रविचंद्रन अश्विन ने जानिए इस बारे में क्या कहा?

रविचंद्रन अश्विन (साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • रविचंद्रन अश्विन ने एक नही बहस छेड़ी है
  • उन्होंने मॉर्डन डे क्रिकेट में पुराने मैदानों के आकार पर सवाल उठाए हैं
  • अश्विन ने कहा है कि बल्लेबाजों के पक्ष में झुकता जा रहा है खेल

नई दिल्ली: दुनिया के प्रमुख ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को कहा कि आधुनिक समय में बल्लेबाजी का इस तरह से विकास हो रहा है कि अविश्वसनीय पावर-हिटिंग धीरे-धीरे क्रिकेट स्टेडियमों के आकार को अप्रासंगिक बना रही है और उन्हें डर है कि यह प्रवृत्ति खेल को एकतरफा बना सकती है। अश्विन की टिप्पणी इस साल के आईपीएल में टीमों द्वारा बनाए जा रहे बड़े स्कोर के संदर्भ में आयी है। सनराइजर्स हैदराबाद ने मौजूदा सत्र में दो बार इस लीग का सबसे बड़े स्कोर (277 और 287) का रिकॉर्ड बनाया। इंपैक्ट प्लेयर नियम के आने के बाद मौजूदा आईपीएल सत्र में टीमों ने कई बार 250 रन के आंकड़े को पार किया।

मौजूदा दौर में प्रासंगिक नहीं हैं पुराने स्टेडियम

अश्विन ने कहा,'कुछ समय पहले बनाए गए स्टेडियम आज के समय में प्रासंगिक नहीं हैं। उस समय जो बल्ले इस्तेमाल किए जाते थे, उनका इस्तेमाल अब गली क्रिकेट में नहीं होता है। प्रायोजकों के एलईडी बोर्डों के इस्तेमाल के कारण बाउंड्री पहले ही 10 गज कम हो गयी है।'

बल्लेबाजों की तरफ एकतरफा झुका हुआ है खेल

अश्विन ने अपनी आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए एक प्रचार कार्यक्रम के दौरान ये बातें कही। अश्विन का मानना है कि अगर यही सिलसिला जारी रहा तो आने वाले समय में खेल एकतरफा हो जाएगा। अपनी बातों को सीधे तरीके से रखने वाले अश्विन ने कहा,'आज के दौर में खेल एक तरफ (बल्लेबाज) बहुत ज्यादा झुका हुआ है। यह किसी को परेशान कर के किसी को खुश करने जैसा है। गेंदबाजों को मानसिक तौर पर प्रोत्साहन की जरूरत है।'

End Of Feed