IPL 2024: हार से निराश डु प्लेसिस ने बुमराह की तारीफ में पढ़ें कसीदे, टीम को दिया ये संदेश

Faf du plessis reaction: आईपीएल 2024 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 7 विकेट से हरा दिया। इसके बाद आरसीबी के कप्तान डु प्लेसिस ने अपनी टीम की कमजोरियों का जिक्र किया और ये भी बताया कि ओस ने मैच में खास भूमिका निभाई। डु प्लेसिस ने मैच में पांच विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह की भी जमकर तारीफ की।

Faf du plessis reaction

फाफ डु प्लेसिस (फोटो- AP/BCCI)

मुख्य बातें
  • मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को हराया
  • फाफ डु प्लेसिस के चेहरे पर दिखी शिकन
  • जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ

Faf du plessis reaction: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बुरी तरह से मात दे दी। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 196 रन बनाए लेकिन ये भी कम पड़ गए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने इसे केवल 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। ये मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत है वहीं आरसीबी की लगातार चौथी हार है। इस हार के बाद कप्तान डु प्लेसिस काफी निराश नजर आए।

मैच के बाद आरसीबी के कप्तान डु प्लेसिस ने अपनी टीम की कमजोरियों का जिक्र किया और ये भी बताया कि ओस ने मैच में खास भूमिका निभाई। डु प्लेसिस ने मैच में पांच विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह की भी जमकर तारीफ की और उन्हें लसिथ मलिंगा के बाद टी20 का बेस्ट बॉलर बताया।

इस हार को निगलना काफी कठिन है - डु प्लेसिस

मैच के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि ' इस हार को निगलना काफी कठिन है। दो चीजें हैं, एक तो मुझे टॉस जीतने की जरूरत है। दूसरा उन्होंने वास्तव में बेहतरीन खेल दिखाया। हमने बहुत सारी गलतियां कीं। हम जानते थे कि ओस एक फेक्टर होगी, हमें 250+ बनाने की आवश्यकता थी।आप जानते हैं कि जब ओस आएगी तो आपको लंबी बल्लेबाजी करनी होगी। गेंद बहुत गीली थी, इसे कुछ बार बदला गया और गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ा। जब मैं और पाटीदार जा रहे थे तो हमने भी कुछ पल गंवाए और अच्छे से जा रहे थे, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की।

मलिंगा के साथ और भी बेहतर हो गए हैं बुमराह - डु प्लेसिस

डु प्लेसिस ने आगे यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह की तारीफ की और कहा कि 'जब भी आप उसे (जसप्रीत बुमराह) को हाथ में गेंद के साथ देखते हैं, तो आप सोचते हैं कि आपको उसे दबाव में रखना होगा। लेकिन उसके पास बहुत सारे कौशल हैं, वह दबाव में अच्छी गेंदबाजी करता है, वह एक ही एक्शन से गेंदबाजी करता है और उसमें बहुत सारी विविधताएं हैं। मुझे लगता है कि लसिथ मलिंगा के मार्गदर्शन में वह और भी बेहतर हो गए हैं।हमें अच्छा लगता कि अगर वे हमारी टीम का हिस्सा होते।'

फाफ डु प्लेसिस ने टीम को दिया ये संदेश

फाफ डु प्लेसिस ने आगे टीम को संदेश देते हुए कहा कि 'हमें बल्ले से रास्ते खोजने होंगे, बड़े स्कोर बनाने होंगे, हम जानते हैं कि हमारी गेंदबाजी हमारे लिए सबसे मजबूत पक्ष नहीं है, लेकिन हमें इसे प्रबंधित करने के तरीके खोजने होंगे, हमें रचनात्मक होना होगा, बल्ले से कड़ी मेहनत करनी होगी और पहले 4-5 ओवरों का अधिकतर उपयोग करना होगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited