IPL 2024: हार से निराश डु प्लेसिस ने बुमराह की तारीफ में पढ़ें कसीदे, टीम को दिया ये संदेश

Faf du plessis reaction: आईपीएल 2024 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 7 विकेट से हरा दिया। इसके बाद आरसीबी के कप्तान डु प्लेसिस ने अपनी टीम की कमजोरियों का जिक्र किया और ये भी बताया कि ओस ने मैच में खास भूमिका निभाई। डु प्लेसिस ने मैच में पांच विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह की भी जमकर तारीफ की।

फाफ डु प्लेसिस (फोटो- AP/BCCI)

मुख्य बातें
  • मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को हराया
  • फाफ डु प्लेसिस के चेहरे पर दिखी शिकन
  • जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ

Faf du plessis reaction: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बुरी तरह से मात दे दी। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 196 रन बनाए लेकिन ये भी कम पड़ गए। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने इसे केवल 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। ये मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी जीत है वहीं आरसीबी की लगातार चौथी हार है। इस हार के बाद कप्तान डु प्लेसिस काफी निराश नजर आए।

मैच के बाद आरसीबी के कप्तान डु प्लेसिस ने अपनी टीम की कमजोरियों का जिक्र किया और ये भी बताया कि ओस ने मैच में खास भूमिका निभाई। डु प्लेसिस ने मैच में पांच विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह की भी जमकर तारीफ की और उन्हें लसिथ मलिंगा के बाद टी20 का बेस्ट बॉलर बताया।

इस हार को निगलना काफी कठिन है - डु प्लेसिस

मैच के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि ' इस हार को निगलना काफी कठिन है। दो चीजें हैं, एक तो मुझे टॉस जीतने की जरूरत है। दूसरा उन्होंने वास्तव में बेहतरीन खेल दिखाया। हमने बहुत सारी गलतियां कीं। हम जानते थे कि ओस एक फेक्टर होगी, हमें 250+ बनाने की आवश्यकता थी।आप जानते हैं कि जब ओस आएगी तो आपको लंबी बल्लेबाजी करनी होगी। गेंद बहुत गीली थी, इसे कुछ बार बदला गया और गेंदबाजों को संघर्ष करना पड़ा। जब मैं और पाटीदार जा रहे थे तो हमने भी कुछ पल गंवाए और अच्छे से जा रहे थे, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की।

End Of Feed