IPL Final Prediction: ये दो टीमें खेलेगी आईपीएल 2024 का फाइनल!
IPL Final Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में प्लेऑफ की रेस शुरू हो गई है। इस रेस में 4 टीमें शामिल हैं जिसमें केवल 2 ही आगे के पड़ाव पर पहुंचेगी। ऐसे में इसमें से कौन सी टीम फाइनल खेलेगी इसे लेकर हम बड़ी भविष्यवाणी करने वाले हैं।
आईपीएल विनर प्रीडिक्शन (फोटो- BCCI/IPL)
IPL Final Prediction: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 अपने अंत की ओर बढ़ गया है और मंगलवार (21 मई 2024) से प्लेऑफ की रेस शुरू हो रही है। 10 टीमों के बीच शुरू हुए टूर्नामेंट में अब केवल 4 टीमें बची है जिनमें खिताब जीतने की रेस रहेगी। आईपीएल 2024 का फाइनल 26 मई को खेला जाने वाला है जिसमें प्लेऑफ की रेस को जीतकर आगे बढ़ने वाली टॉप 2 टीमें भाग लेने वाली हैं।
आईपीएल के फाइनल में कौन सी दो टीमें भाग लेने वाली है इसे लेकर अभी से चर्चाओं का बाजार गर्म होने वाला है। ऐसे में हम टॉप 2 टीमों को लेकर भविष्यवाणी करने वाले हैं। आईपीएल की अंक तालिका के हिसाब से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम फिलहाल टॉप पर है। टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और क्वालिफायर 1 में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ने वाले हैं। केकेआर ने इस टूर्नामेंट के पहले मैच में भी हैदराबाद को हराया था ऐसे में वे आज जीतकर फाइनल का टिकट पक्का कर सकते हैं।
केकेआर के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी शानदार प्रदर्शन करते हुए आ रही है। टीम ने लगातार 6 मैच जीते हैं और प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया है। बैंगलोर जिस लय में है वे एलिमिनेटर और क्वालिफायर 2 जीतकर फाइनल का टिकट पक्का कर सकती है। पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम का भी ये ही मानना है।
वसीम अकरम ने की भविष्यवाणी
पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम के मुताबिक केकेआर फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम हो सकती है। अकरम ने स्पोर्ट्सकीडा पर एक इंटरव्यू में कहा है कि केकेआर की गेंदबाजी शानदार है और आईपीएल के क्वालिफायर में गेंदबाजों की अहम भूमिका रहने वाली है। उन्होंने आरसीबी की भी वापसी की तारीफ की है और कहा है कि 'बैंगलोर से टीमों को सतर्क रहना होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited