IPL 2024 Final, SRH vs KKR Pitch Report, Weather: हैदराबाद-कोलकाता आईपीएल फाइनल की पिच रिपोर्ट और चेन्नई का मौसम, यहां जानिए

IPL 2024 Final, SRH vs KKR Pitch Report And MA Chidambaram Stadium Chennai Weather Forecast Today Match In Hindi: आईपीएल 2024 अपने अंत पर पहुंच गया है और फाइनल मैच रविवार (26 मई 2024) को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होना है। इस मुकाबले की विजेता टीम को आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी और करोड़ों की इनाम राशि मिलेगी। आइए जानते हैं हैदराबाद-कोलकाता मैच की ताजा पिच रिपोर्ट और रविवार को कैसा रहने वाला है चेन्नई के मौसम का हाल।

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 फाइनल वेदर और पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • हैदराबाद-कोलकाता के बीच खिताबी मुकाबला
  • चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैच
  • मैच के दौरान छाए रहेंगे बादल

IPL 2024 Final, SRH (Sunrisers Hyderabad) vs KKR (Kolkata Knight Riders) Pitch Report And Chennai Weather Forecast: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के अब अंत की बारी है और खिताबी मुकाबला रविवार (26 मई 2024) को खेला जाने वाला है। इस बड़े मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स से होने वाली है। ये मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। कोलकाता की टीम क्वालिफायर 1 में हैदराबाद को हराकर यहां तक पहुंची है। वहीं दूसरी ओर हैदराबाद को क्वालिफायर 1 में मात मिली थी हालांकि उन्होंने क्वालिफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स को हराया और अपना स्थान पक्का कर लिया। फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में होगी, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) करेंगे। मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे से होगी।

सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल 2024 में सफर उतार-चढ़ाव वाला रहा है। हैदराबाद को की टीम ने कई रिकॉर्ड स्कोर बनाकर सनसनी मचाई लेकिन अंत में अचानक वो लड़खड़ाए भी। हालांकि इसके बाद भी कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने हार नहीं मानी और अंक तालिका में टॉप 2 में रहे। वहीं दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ये साल किसी सपने से कम नहीं रहा है। टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है और अंक तालिका में वे टॉप पर रहे थे। हैदराबाद और कोलकाता के बीच इस सीजन में दो मैच खेले जा चुके हैं। पहला मैच दोनों ही टीमों का टूर्नामेंट का पहला मुकाबला था जिसमें हैदराबाद को अंतिम ओवर में मात मिली थी। दोनों टीमें दूसरी बार क्वालिफायर 1 में भिड़ी थी। अहमदाबाद में खेले गए मैच में केकेआर ने आसानी से जीत दर्ज कर ली थी। ऐसे में अभी तक कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है।

आईपीएल 2024 में चेन्नई के मैदान के नतीजे

तारीखमैचनतीजा
22 मार्च 2024बैंगलोर-173/6, चेन्नई- 176/4 (18.4 ओवर में)चैन्नई 6 विकेट से जीता
26 मार्च 2024चेन्नई- 206/6, गुजरात- 143/8 (20 ओवर में)चेन्नई 63 रन से जीती
8 अप्रैल 2024कोलकाता- 137/9, चेन्नई- 141/3 (17.4 ओवर में)चेन्नई 7 विकेट से जीती
23 अप्रैल 2024 चेन्नई- 210/4, लखनऊ- 213/4 (19.3 ओवर में)लखनऊ 6 विकेट से जीती
28 अप्रैल 2024 चेन्नई- 212/3, हैदराबाद- 134 ऑल-आउट (18.5 ओवर में)चेन्नई 78 रन से जीती
1 मई 2024चेन्नई- 162/7, पंजाब- 163/3 (17.5 ओवर में)पंजाब 7 विकेट से जीती
12 मई 2024राजस्थान- 141/5, चेन्नई- 145/5 (18.2 ओवर में)चेन्नई 5 विकेट से जीती
24 मई 2024हैदराबाद- 175/9, राजस्थान 139/7( 20 ओवर में)हैदराबाद 36 रन से जीती
सनराइजर्स हैदराबाद-कोलकाता नाइट राइडर्स मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (SRH vs KKR Pitch Report)

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले का आयोजन चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chepauk) में किया जाएगा। इस मैदान की पिच ने पूरे टूर्नामेंट में कई बार अपना रंग बदला है। जहां एक तरफ कई मैचों में बल्लेबाजों की चांदी रही है वहीं दूसरी ओर कुछ मुकाबलों में गेंदबाजों को जलवा बिखेरने का मौका मिला है। अब तक इस सीजन में यहां खेले गए 8 मुकाबलों में 5 बार उस टीम को जीत मिली है जिसने लक्ष्य का पीछा किया है, इससे ये साफ है कि यहां रन बनाना मुश्किल नहीं होगा लेकिन पहली पारी में कितना बड़ा स्कोर खड़ा किया जाता है ये मायने रखेगा। मैदान पर पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था जिसमें हैदराबाद की टीम केवल 175 रनों का लक्ष्य रखकर भी जीत गई है। मैच में स्पिनर्स का जादू देखने को मिला था। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक फाइनल में लाल मिट्टी वाली पिच का उपयोग होगा जो कि बल्लेबाजों के लिए जन्नत रहेगी।

End Of Feed