IPL 2024 Final, SRH vs KKR Players Battle: हैदराबाद और कोलकाता के बीच खिताबी मुकाबले में इन खिलाड़ियों के बीच होगी वर्चस्व की जंग

IPL 2024 Final, SRH vs KKR Players Battle: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के खिताबी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद का आमना सामना होने जा रहा है। जानिए किन खिलाड़ियों के बीच होगी खिताबी जंग के दौरान भिड़ंत?

Shreyas Iyer And Pat Cummins

श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस(साभार IPL/BCCI)

SRH vs KKR Players Battle in IPL 2024 Final Watch Out Here: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का खिताबी मुकाबला रविवार 26 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ राउंड में ये दोनों टीमें दूसरी बार भिड़ेंगी। इससे पहले दोनों की भिड़ंत 22 मई को अहमदाबाद में खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में हई थी। उस मैच में जीत के बाद केकेआर की टीम सीधे फाइनल में पहुंची थी वहीं हैदराबाद को दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत बाद एंट्री मिली है।

ऐसे में हैदराबाद की टीम पहले क्वालीफायर में मिली हार का बदला लेने और दूसरी बार खिताबी जीत हासिल करने के इरादे से रविवार को मैदान में उतरेगी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की नजर 10 साल से चल रहे खिताबी सूखे को खत्म करने की तीसरी बार चैंपियन बनने पर होगी। ऐसे में आइए जानते हैं फाइनल मुकाबले में खिताबी जीत की जद्दोजहत के बीच दोनों टीमों के किन खिलाड़ियों के बीच होगी कांटे की टक्कर?

IPL Final Pitch Report: कोलकाता-हैदराबाद फाइनल मैच की पिच रिपोर्ट यहां क्लिक करके देखिए

Top Three player battles to watch out for in KKR vs SRH Final match in IPL 2024:IPL 2024 Final, SRH vs KKR Dream11 Prediction

ट्रेविस हेड बनाम मिचेल स्टार्क

फाइनल मुकाबले में दो कंगारू खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। मौजूदा सीजन में धमाल मचा रहे कंगारू बल्लेबाज ट्रेविस हेड को क्वालीफायर मुकाबले में केकेआर के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने चारों खाने चित्त करके बोल्ड कर दिया था। हेड अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। ऐसे में फाइनल मुकाबले में जब हैदराबाद और कोलकाता का आमना सामना होगा तो हेड स्टार्क के साथ अपना हिसाब चुकता करना चाहेंगे। स्टार्क हेड की बल्लेबाजी के अंदाज से और हेड स्टार्क की गेंदबाजी के स्टाइल से अच्छी तरह वाकिफ हैं। दोनों एक दूसरे को पछाड़ने की पुरजोर कोशिश करेंगे ऐसे में दो हमवतन विदेशी खिलाड़ियों के बीच भिड़ंत फाइनल मुकाबले में देखने लायक होगी।

KKR vs SRH IPL Final Live Score | Chennai Weather Update Here

श्रेयस अय्यर बनाम पैट कमिंस

आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में सबसे पहली भिड़ंत दोनों टीमों के कप्तानों के बीच देखने को मिलेगी। दोनों में से एक कप्तान का निराश होकर लौटना निश्चित है। ऐसे में रणनीति से लेकर मैदान में एग्जीक्यूशन तक दोनों के बीच प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से भिड़ंत होगी। दोनों ही कप्तान आसानी से हार नहीं मानने वाले हैं। ऐसे में दोनों टीमों के कप्तान एक दूसरे के खिलाफ दबदबा बनाकर मनोवैज्ञानिक जीत हासिल करना चाहेंगे। पैट कमिंस अपनी टीम के लिए गेंद के साथ और अय्यर बल्ले के साथ छाप छोड़ना चाहेंगे। ऐसे में दोनों के बीच की भिड़ंत देखने लायक होगी।

ये भी पढ़ेंः क्या पैट कमिंस दोहराएंगे इतिहास, हैदराबाद की जीत और ऑस्ट्रेलिया में है स्पेशल कनेक्शन

सुनील नरेन बनाम अभिषेक शर्मा

युवा अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में शानदार और आतिशी बल्लेबाजी की है। अभिषेक का बल्ला चलता है तो हैदराबाद की जीत की संभावनाएं भी प्रबल हो जाती हैं। ऐसे में केकेआर की टीम अभिषेक शर्मा को रोकने के लिए सुनील नरेन का बतौर गेंदबाज इस्तेमाल करना चाहेगी। मिस्ट्री स्पिनर के रूप में नरेन ने आईपीएल में कई बड़े खिलाड़ियों के विकेट चटकाए हैं। वहीं अभिषेक ने इस बार धाकड़ से धाकड़ गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए हैं। ऐसे में दोनों खिलाड़ियों के बीच जंग आईपीएल के खिताबी मुकाबले में देखने को मिलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited