IPL 2024: इन पांच खिलाड़ियों ने बनाया कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरी बार आईपीएल का सरताज

इन पांच खिलाड़ियों के दम पर कोलकाता नाइट राइ़डर्स की टीम ने जीता आईपीएल 2024 का खिताब। जानिए इन पांच खिलाड़ियों का कैसा रहा सीजन में प्रदर्शन?

कोलकाता नाइट राइडर्स(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार बनी आईपीएल चैंपियन
  • चैंपियन की तरह पूरे सीजन में खेली केकेआर
  • कई खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
चेन्नई: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट के अंतर से रौंदकर तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीत लिया है। केकेआर की खिताबी सूखा 10 साल लंबे अंतराल के बाद खत्म हुआ। केकेआर की टीम पूरे टूर्नामेंट में चैंपियन की तरह खेली। केकेआर ने 16 मैच में 13 में जीत दर्ज की और केवल 3 मुकाबलों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा। खिताबी मुकाबले में केकेआर ने हैदराबाद की टीम पूरी तरह रौंद दिया। हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में महज 113 रन पर ढेर हो गई। इसके बाद जीत के लिए मिले 114 रन के लक्ष्य को 10.3 ओवर में हासिल कर लिया। आईए नजर डालते हैं उन पांच खिलाड़ियों पर जिन्होंने कोलकाता की तीसरी खिताबी जीत में अहम भूमिका अदा की।

सुनील नरेन

कोलकाता नाइट राइडर्स की खिताबी जीत में सबसे अहम भूमिका सुनील नरेन ने अदा की। केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर ने नरेन से पारी का आगाज कराने का फैसला किया। जो कि टीम के लिए मास्टर स्ट्रोक साबित हुआ। नरेन ने 15 मैच में 17 विकेट तो लिए। लेकिन बल्ले से उनका प्रदर्शन ज्यादा असरदार रहा। नरेन ने 15 मैच की 14 पारियों में 488 रन 34.85 के औसत और 180.74 के स्ट्राइक रेट से बनाए। उनका बल्ले से प्रदर्शन टीम के लिए बोनस साबित हुआ और केकेआर की टीम अंत में चैपियन बनकर उभरी।

फिल साल्ट

जेसन रॉय की जगह केकेआर की टीम में शामिल किए गए इंग्लिश प्लेयर फिल साल्ट ने टीम की सबसे बड़ी समस्या खत्म कर दी। नरेन और साल्ट की जोड़ी ने जमकर धमाल आईपीएल के 17वें सीजन में मचाया और टीम को कई मैचों में अच्छी शुरुआत दी। साल्ट ने 12 मैच में 39.54 के औसत और 182 के स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए। जिसमें 4 अर्धशतक शामिल थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 89 रन रहा। हालांकि प्लेऑफ में टीम को उनकी सेवाएं नहीं मिली लेकिन उन्होंने लीग दौर में केकेआर को टॉप पर पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।
End Of Feed