IPL 2024, GT (Gujrat Titans) Team Full Squad: शुभमन गिल की कप्तानी में ऐसी है गुजरात टाइटंस की टीम

IPL 2024, GT (Gujrat Titans) Team Full Squad: आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन समाप्त हो चुका है। इस निलामी में सबसे ज्यादा पर्स के साथ उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने कई खिलाड़ियों को खरीदा। आइये जानते हैं कि 2024 में गुजरात की टीम किन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी।

Gujrat Titans, IPL 2024 Squad

गुजरात टाइटंस स्क्वॉड

IPL 2024, GT Gujrat Titans Team Full Squad: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए आयोजित किए गए ऑक्शन की अब समाप्ति हो गई है। इस निलामी में आईपीएल की नई टीमों में से एक गुजरात टाइटंस ने शानदार तरीके से प्लेयर्स को खरीदा। टीम निलामी में सबसे ज्यादा पर्स के उतरी थी और उसने इन पैसों का भरपूर तरीके से उपयोग किया।

IPL 2024 Nilami Live: यहां देखें पल-पल की अपडेट

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल ऑक्शन से पहले टीम ने कई अनुभवी खिलाड़ियों को रिटेन किया था। इसमें मोहम्मद शमी, केन विलियमसन, मैथ्यू वैड, राहुल त्रिपाठी, डेविड मिलर, राशिद खान जैसे धाकड़ प्लेयर्स शामिल हैं। इसके अलावा युवा भारतीय बल्लेबाजों पर भी भरोसा जताया है। वहीं टीम ने केवल 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया था। टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ट्रेड होकर मुंबई इंडियंस चले गए हैं वहीं टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में हैं।

गुजरात टाइटंस द्वारा रिटेन किए गए खिला़ड़ियों की लिस्ट (Gujrat Titans retained players list)

खिलाड़ीभूमिकारिटेन अमाउंट
मोहम्मद शमीगेंदबाज6.25 करोड़
शुभमन गिलकप्तान और बल्लेबाज8 करोड़ रुपए
राशिद खानगेंदबाज8 करोड़ रुपए
जोश लिटिलगेंदबाज4.4 करोड़ रुपए
डेविड मिलरबल्लेबाज3 करोड़ रुपए
साईं सुदर्शनऑलराउंडर20 लाख रुपए
केन विलियमसनबल्लेबाज2 करोड़ रुपए
ऋद्धिमान साहाविकेटकीपर बल्लेबाज1.9 करोड़ रुपए
अभिनव मनोहरऑलराउंडर2.6 करोड़ रुपए
जयंत यादवगेंदबाज1.7 करोड़ रुपए
विजय शंकरऑलराउंडर1.4 करोड़ रुपए
राहुल तेवतियाऑलराउंडर9 करोड़ रुपए
वरूण एरोनगेंदबाज50 लाख रुपए
साईं किशोरगेंदबाज3 करोड़ रुपए
अभिनव सदरंगनीबल्लेबाज2.6 करोड़ रुपए
मैथ्यू वेडविकेटकीपर बल्लेबाज2.4 करोड़ रुपए
जेसन रॉयबल्लेबाज2 करोड़ रुपए
दर्शन नालकंडेऑलराउंडर20 लाख रुपए
गुरक्रीत सिंहऑलराउंडर50 लाख रुपए
मोहित शर्मागेंदबाज50 लाख रुपए
नूर अहमदगेंदबाज30 लाख रुपए
अभिनव मनोहरबल्लेबाज2.6 करोड़ रुपए

गुजरात टाइटंस द्वारा आईपीएल 2024 ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ी (players purchased by Gujrat Titans in IPL 2024 Auction)

खिलाड़ीरोलकीमत
अजमतुल्लाह ओमरजराईबल्लेबाज 50 लाख रुपए
उमेश यादवगेंदबाज5.80 करोड
शाहरुख खानबल्लेबाज7.40 करोड़
कार्तिक त्यागीगेंदबाज60 लाख
मानव सुधारगेंदबाज20 लाख
सुशांत मिश्रागेंदबाज2.20 करोड़
स्पेंसर जॉनसनगेंदबाज10 करोड़ रुपए
आईपीएल 2024 में ऐसी है गुजरात टाइटंस की टीम ( Gujrat Titans squad for IPL 2024)

शुबमन गिल, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, आर साई किशोर, राशिद खान, जोश लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, मानव सुथार, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited