IPL 2024, GT (Gujrat Titans) Team Full Squad: शुभमन गिल की कप्तानी में ऐसी है गुजरात टाइटंस की टीम

IPL 2024, GT (Gujrat Titans) Team Full Squad: आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन समाप्त हो चुका है। इस निलामी में सबसे ज्यादा पर्स के साथ उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने कई खिलाड़ियों को खरीदा। आइये जानते हैं कि 2024 में गुजरात की टीम किन खिलाड़ियों के साथ उतरेगी।

गुजरात टाइटंस स्क्वॉड

IPL 2024, GT Gujrat Titans Team Full Squad: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए आयोजित किए गए ऑक्शन की अब समाप्ति हो गई है। इस निलामी में आईपीएल की नई टीमों में से एक गुजरात टाइटंस ने शानदार तरीके से प्लेयर्स को खरीदा। टीम निलामी में सबसे ज्यादा पर्स के उतरी थी और उसने इन पैसों का भरपूर तरीके से उपयोग किया।

गुजरात टाइटंस ने आईपीएल ऑक्शन से पहले टीम ने कई अनुभवी खिलाड़ियों को रिटेन किया था। इसमें मोहम्मद शमी, केन विलियमसन, मैथ्यू वैड, राहुल त्रिपाठी, डेविड मिलर, राशिद खान जैसे धाकड़ प्लेयर्स शामिल हैं। इसके अलावा युवा भारतीय बल्लेबाजों पर भी भरोसा जताया है। वहीं टीम ने केवल 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया था। टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ट्रेड होकर मुंबई इंडियंस चले गए हैं वहीं टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में हैं।

End Of Feed