IPL 2024, GT vs CSK: CSK के खिलाफ गुजरात के इस युवा बल्लेबाज ने अपने घर में मचा दिया कोहराम

IPL 2024, GT vs CSK, Sai Sudharsan Fifty: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स हुआ। इस दौरान गुजरात के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अपने ही घर में चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी। यह उनका मौजूदा आईपीएल का तीसरा अर्धशतक है।

Sai Sudharsan Fifty

साई सुदर्शन। (फोटो- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स।
  • नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया मुकाबला।
  • साई सुदर्शन ने खेली अर्धशतकीय पारी।

IPL 2024, GT vs CSK, Sai Sudharsan Fifty: दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में दो चैम्पियन टीमों के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन का बल्ला जमकर चला। उन्होंने कुछ देर के लिए अपने घर में चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी। साई सुदर्शन ने 32 गेंदों पर एक चौके और 3 छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया। यह उनको मौजूदा आईपीएल का तीसरा अर्धशतक है। इस अर्धशतकीय पारी की बदौलत गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अच्छा शुरुआत की।

इन टीमों के खिलाफ जड़ चुके हैं अर्धशतक

गुजरात के युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन का चेन्नई के खिलाफ जमकर बल्ला चला। साई सुदर्शन ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में एक और अर्धशतकीय पारी खेली। इससे पहले उन्होंने दिल्ली के खिलाफ उसके घर में 65 रन की शानदार पारी खेली थी। इस अलावा साई सुदर्शन ने अपने घर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 84 रन की नाबाद पारी खेली थी।

500 रन का आंकड़ा पार किया साई

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ साई सुदर्शन का बल्ला जमकर चला। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन में 500 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। साई ने 12 मैचों में 140.54 की स्ट्राइक रेट से 520 रन बना लिए हैं। वे मौजूदा सीजन के टॉप स्कोरर की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited