IPL 2024, GT vs MI Pitch Report, Weather: आज दूसरे मुकाबले में गुजरात-मुंबई के बीच होगी भिडंत, जानिए पिच रिपोर्ट और अहमदाबाद का मौसम
IPL 2024, GT vs MI Pitch Report And Narendra Modi Stadium Ahmedabad Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (24 March 2024) आईपीएल में डबल-हेडर यानी दो मैचों का दिन है। आज का दूसरा मैच शाम 07:30 बजे गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला जाएगा। सीजन के पांचवें मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और अहमदाबाद के मौसम का हाल।
गुजरात टाइटन्स बनाम मुंबई इंडियन्स, आईपीएल 2024 पिच रिपोर्ट
GT vs MI Live Cricket Live Score , Check Here
गुजरात टाइटन्स की टीम आईपीएल में अपने डेब्यू सीजन में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में साल 2022 में चैंपियन बनी थी। इसके बाद साल 2023 में भी वो हार्दिक की कप्तानी में लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी। जहां चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उसे हार का सामना अपने ही घर पर करना पड़ा था। लेकिन नए सीजन से पहले हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियन्स के साथ जुड़े गए और गुजरात की कमान शुभमन गिल के हाथों में आ गई। ऐसे में रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी। अबतक गुजरात और मुंबई इंडियन्स के बीच पिछले दो सीजन में तीन बार भिड़ंत हुई है जिसमें से दो मैच में गुजरात और एक में मुंबई विजयी रही है।
IPL 2024, GT vs MI LIVE Telecast
गुजरात बनाम मुंबई पिच रिपोर्ट (GT vs MI Pitch Report)
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच दूधिया रोशनी में अच्छा खेलती है। पिच पर शाम के वक्त गेंद को उछाल मिलता है और गेंद थोड़ा सा रुककर आती है। शाम के वक्त यहां ओस गिरने की कोई संभावना नहीं है। यानी पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य का बचाव करने की राह में परेशानी नहीं होगी। हालांकि खिलाड़ियों को गर्मी सबसे ज्यादा परेशानी का सबब बनेगी। गर्मी की स्थितियों से तालमेल बनाने में थोड़ा वक्त लगेगा।
GT vs MI Dream 11 Prediction Today Match
आज कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम (Ahmedabad Weather Today)
अहमदाबाद में आज मैच के दौरान मौसम गर्म रहेगा। मैच के दौरान अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस होगा जो रात होते-होते 30 डिग्री सेल्सियस तक आ जाएगा। मैच के धीमी गति से हवाएं भी चलेंगी।
गुजरात और मुंबई की टीमें (GT and MI SQUADS)
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Full Squad): हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी। शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड, सूर्यकुमार यादव।
गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans Full Squad): शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, जोश लिटिल, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, सुशांत मिश्रा, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, साई किशोर, साई सुदर्शन, एम शाहरुख खान, विजय शंकर, बीआर शरथ, मोहित शर्मा, मानव सुथार, राहुल तेवतिया, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, जयंत यादव, उमेश यादव।
मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: मुल्तान टेस्ट में ड्राइविंग सीट पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज की पहली पारी 137 पर सिमटी
ICC Champions Trophy 2025: चोटिल जसप्रीत बुमराह को मिली टीम इंडिया में जगह, आगरकर ने दिया फिटनेस अपडेट
Rohit Sharma Ranji Return: 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे हिटमैन, इस टीम के खिलाफ उतरेंगे रोहित
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited