IPL 2024, GT vs PBKS Pitch Report, Weather: गुजरात-पंजाब मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां जानिए

IPL 2024, GT vs PBKS Pitch Report And Narendra Modi Stadium Ahmedabad Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (4 April 2024) आईपीएल के 17वें संस्करण में गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं आज के इस आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा अहमदाबाद के मौसम का हाल।

IPL 2024, GT vs PBKS Pitch Report

गुजरात टाइटंस बनाम पंजाब किंग्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में आज का मैच
  • गुजरात टाइटंस के सामने होगी पंजाब किंग्स की टीम
  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला

IPL 2024, GT (Gujarat Titans) vs PBKS (Punjab Kings) Pitch Report And Ahmedabad Weather Forecast Today: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में आज टूर्नामेंट का 17वां मैच खेला जाएगा। इस मैच में गुजरात टाइटंस की टक्कर पंजाब किंग्स से होगी। मुकाबला गुजरात टाइटंस के घर यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। ऐसे में गुजरात का पलड़ा जरूर भारी रहेगा। मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। टूर्नामेंट में अब तक गुजरात की टीम पंजाब से बस एक कदम आगे है। आज के मैच में गुजरात टाइटंस की अगुवाई करेंगे युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill), वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की जिम्मेदारी उनके अनुभवी कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के कंधों पर होगी जिनसे अब भी एक बड़ी पारी का इंतजार है।

आज होने वाले आईपीएल 2024 के मैच में दो स्टार्स से सजी गुजरात और पंजाब की टीमें आमने-सामने होंगी। गुजरात टाइटंस सिर्फ दो साल पुरानी टीम है और अपना तीसरा सीजन खेल रही है। आइए एक बार इन दोनों टीमों के बीच अब तक जितने मैच हुए हैं उनके आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं। गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में तीन मैच खेले जा चुके हैं। इन तीन मुकाबलों में दो मैच गुजरात टीम ने अपने नाम किए जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) उनकी टीम के कप्तान हुआ करते थे। वहीं पंजाब किंग्स को सिर्फ एक मैच में जीत मिली। आइए अब जानते हैं कि आज के मैच में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट क्या कुछ कहती है और आज कैसा है अहमदाबाद का मौसम।

GT vs PBKS Dream11 Prediction: गुजरात-पंजाब मैच की परफेक्ट ड्रीम-11 टीम यहां क्लिक करके देखिए

गुजरात टाइटंस-पंजाब किंग्स मुकाबले की पिच रिपोर्ट (GT vs PBKS Pitch Report)

आईपीएल 2024 में आज गुजरात और पंजाब के बीच होने वाला रोमांचक मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। इस सीजन में अब तक यहां दो मैच खेले गए हैं और दोनों में ही मेजबान गुजरात टाइटंस ने जीत दर्ज की है। ऐसे में गुजरात का पलड़ा इस मामले में जरूर भारी रहेगा और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ होगा। ये एक हाई-स्कोरिंग ग्राउंड होने के साथ-साथ तेज गेंदबाजों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता आया है। इस पिच पर बल्लेबाजों और तेज गेंदबाजों के बीच गजब की टक्कर देखने को मिल रही है। पिछले दो मुकाबलों की चारों पारियों में यहां 160 से ऊपर का स्कोर बना है। दिलचस्प बात ये है कि एक मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज की है, जबकि दूसरे मैच में हैदराबाद के खिलाफ उनको लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत मिली है। कुल मिलाकर इस मैदान पर सबके लिए समान मौके रहेंगे और एक दिलचस्प विकेट पर रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।

Gujarat vs Punjab Match Live Telecast: कब और कहां फ्री में देखें आज का मैच, यहां क्लिक करके जानें

आज कैसा रहेगा अहमदाबाद का मौसम? (Ahmedabad Weather Today)

गुजरात-पंजाब आईपीएल मुकाबला आज अहमदाबाद में हो रहा है तो यहां के मौसम के बारे में भी जान लीजिए। आज अहमदाबाद में बादल छाए रहने का अनुमान हैं, हालांकि फिलहाल बारिश की कोई उम्मीद नहीं जताई गई है। मौसम मैच के लिए शानदार रह सकता है। क्योंकि यहां पर उमस भी काफी कम रहने वाली है जो दोनों टीम के खिलाड़ियों के लिए अच्छी बात रहेगी। अगर अहमदाबाद के तापमान की बात करें तो आज अहमदाबाद का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने के आसार हैं।

GT vs PBKS Preview: यहां जानिए आज के मैच से जुड़ी सभी खास बातें

गुजरात और पंजाब की टीमें (GT And PBKS SQUADS)

गुजरात टाइटंस टीम: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रोबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, सुशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, मानव सुथार, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया और कार्तिक त्यागी।

पंजाब किंग्स टीम: शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताइडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, सैम कुरेन, कागिसो रबादा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, हरप्रीत भाटिया , विद्वथ कावेरप्पा, शिवम सिंह, हर्षल पटेल, तनय त्यागराजन, प्रिंस चौधरी, रिली रूसो, क्रिस वोक्स, आशुतोष शर्मा, विश्वनाथ प्रताप सिंह और शशांक सिंह।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited