IPL: जीटी-बेंगलुरू आईपीएल मैच
इंडियन प्रीमियर लीग में आज (28 April 2024) 'डबल हेडर' (दो मुकाबलों) का दिन है। दिन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच दोपहर 3.30 बजे से अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होगा। ये इन दोनों आईपीएल टीमों के बीच इस सीजन में ये पहला मुकाबला है।

गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पिच रिपोर्ट
- आज के दिन का पहला आईपीएल मैच
- गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
- अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में आज (28 अप्रेल 2024) को दो मैच खेले जाने वाले हैं। इसके पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होने वाली है। मैच का आयोजन गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाने वाला है। ये इन दोनों के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला है। मैच में गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) संभाल रहे हैं।
आईपीएल 2024 में अब तक गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों का ही सफर कुछ खास नहीं रहा है। गुजरात टाइटंस ने अब तक इस सीजन में 9 मैच खेले हैं और इसमें से 4 में जीत दर्ज की है। टीम फिलहाल अंक तालिका में 7वें नंबर पर मौजूद है और उसे प्लेऑफ की रेस में आगे रहने के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का भी सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने 9 में से केवल 2 मैच जीते हैं। आरसीबी फिलहाल अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है। गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला गया है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैदान पर हेड टू हेड में अपना आगाज जीत के साथ करना चाहेगी।
गुजरात टाइटंस-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पिच रिपोर्ट (GT vs RCB Pitch Report)
गुजराज टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाने वाला है। ये आईपीएल 2024 का इकलौता मैदान हैं जहां पर गेंदबाजों को भी भरपूर मदद मिली है। मैदान की बाउंड्री बड़ी है जिससे गेंदबाज स्लोवर गेंद डालकर बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। इस मैदान पर अब तक इस साल 4 मैच हुए हैं और एवरेज स्कोर 160 का रहा है। यहां पर कोई भी टीम अभी तक 200 से ज्यादा रन नहीं बना पाई है। मैच दिन में होने वाला है ऐसे में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है।
आज कैसा है अहमदाबाद का मौसम (Ahmedabad Weather Today)
गुजराज टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाने वाला है। अहमदाबाद में रविवार की वेदर रिपोर्ट फैंस के लिए खुशखबरी लेकर आई है। दरअसल मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा और बारिश के आसार नहीं है। हालांकि मैदान में काफी गर्मी रहने वाली है। मैच के दौरान तापमान 41 डिग्री रहने का अनुमान है जो कि शाम के वक्त 38 डिग्री तक पहुंच जाएगा।
बैंगलोर और गुजरात की टीमें (GT and RCB Squads)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार वैश्यक और राजन कुमार।
गुजरात टाइटंस टीम: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकांडे, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर, बी आर शरथ, विजय शंकर और जयंत यादव।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

Who Won Yesterday IPL Match 14 April 2025, LSG vs CSK: लखनऊ के खिलाफ चेन्नई ने दर्ज की सीजन की दूसरी जीत, देखें मैच हाइलाइट्स और सभी डिटेल्स

LSG vs CSK IPL 2025 Highlights: एमएस धोनी ने खेली विस्फोटक पारी,चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को घर में घुसकर दी मात

IPL Ank Talika 2025, Points Table: लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के बाद ऐसा है IPL 2025 की प्वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

IPL 2025: कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले पंजाब किंग्स को लगा झटका, बाहर हुआ यह तेज गेंदबाज

LSG vs CSK: आईपीएल 2025 में शुरू हो गई पंतगिरी, चेन्नई के खिलाफ जड़ा सीजन का पहला अर्धशतक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited