IPL: जीटी-बेंगलुरू आईपीएल मैच

इंडियन प्रीमियर लीग में आज (28 April 2024) 'डबल हेडर' (दो मुकाबलों) का दिन है। दिन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच दोपहर 3.30 बजे से अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में होगा। ये इन दोनों आईपीएल टीमों के बीच इस सीजन में ये पहला मुकाबला है।

गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आज के दिन का पहला आईपीएल मैच
  • गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में आज (28 अप्रेल 2024) को दो मैच खेले जाने वाले हैं। इसके पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होने वाली है। मैच का आयोजन गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाने वाला है। ये इन दोनों के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला है। मैच में गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) संभाल रहे हैं।

आईपीएल 2024 में अब तक गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोनों का ही सफर कुछ खास नहीं रहा है। गुजरात टाइटंस ने अब तक इस सीजन में 9 मैच खेले हैं और इसमें से 4 में जीत दर्ज की है। टीम फिलहाल अंक तालिका में 7वें नंबर पर मौजूद है और उसे प्लेऑफ की रेस में आगे रहने के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का भी सीजन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने 9 में से केवल 2 मैच जीते हैं। आरसीबी फिलहाल अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है। गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभी तक एक भी मैच नहीं खेला गया है। ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैदान पर हेड टू हेड में अपना आगाज जीत के साथ करना चाहेगी।

गुजरात टाइटंस-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पिच रिपोर्ट (GT vs RCB Pitch Report)

गुजराज टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाने वाला है। ये आईपीएल 2024 का इकलौता मैदान हैं जहां पर गेंदबाजों को भी भरपूर मदद मिली है। मैदान की बाउंड्री बड़ी है जिससे गेंदबाज स्लोवर गेंद डालकर बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं। इस मैदान पर अब तक इस साल 4 मैच हुए हैं और एवरेज स्कोर 160 का रहा है। यहां पर कोई भी टीम अभी तक 200 से ज्यादा रन नहीं बना पाई है। मैच दिन में होने वाला है ऐसे में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है।

End Of Feed