IPL 2024, GT vs RCB Pitch Report, Weather: गुजरात-बैंगलोर मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां पर जानिए
IPL 2024, GT vs RCB Pitch Report And M.Chinnaswamy Stadium Bengaluru Weather Forecast Today Match In Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग में आज (4 मई 2024) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर गुजरात टाइटंस से होने वाली है। ये इन दोनों आईपीएल टीमों के बीच इस सीजन का दूसरा पहला मुकाबला है। आइए जानते हैं कि एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज होने वाले इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट कैसी है और आज कैसा होगा बैंगलोर के मौमस का हाल।
गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पिच रिपोर्ट
IPL 2024, GT (Gujarat Titans) vs RCB (Royal Challengers Bangalore) Pitch Report And Bengaluru Weather Forecast Today: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टक्कर गुजरात टाइटंस से होने वाली है। बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) कर रहे हैं। वहीं गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास है। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद ही जरूरी है।
आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों के आमने-सामने के आंकड़ों की बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 4 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को 2 में जीत मिली है। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम को 2 मैचों में जीत हासिल हुई है। बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच एक बार टक्कर हो चुकी है। इसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने जीत दर्ज की थी। ये दोनों टीमों जब 5वीं बार टकराएंगी तो नजर प्वाइंट्स टेबल पर भी रहेगी। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10वें नंबर पर है। टीम के खाते में केवल 6 अंक है। वहीं दूसरी ओेर गुजरात टाइटंस की टीम 8वें नंबर पर हैं। टीम के खाते में केवल 8 अंक हैं।
गुजरात टाइटंस बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पिच रिपोर्ट (GT vs RCB Pitch Report)
गुजराज टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच का आयोजन बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाने वाला है। इस मैदान पर आईपीएल 2024 के अन्य मैदानों की तरह रनों की बरसात देखने को मिली है। यहीं पर सनराइजर्स हैदराबाद ने 287 रनों का स्कोर खड़ा करके इतिहास रचा था। इस मैदान पर अब तक इस साल 4 मैच हुए हैं और एवरेज स्कोर 190 का रहा है। यहां पर छोटी बाउंड्री है ऐसे में एक बार फिर से रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। हालांकि पिच पर मैच के दौरान स्पिनर्स को मदद मिल सकती है।
आज कैसा है बेंगलुरु का मौसम (Bengaluru Weather Today)
गुजराज टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच का आयोजन बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाने वाला है। बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों में हल्की बारिश हुई है हालांकि शनिवार की वेदर रिपोर्ट फैंस के लिए खुशखबरी लेकर आई है। दरअसल मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा और बारिश के आसार नहीं है। मैच में थोड़ी हवा चलेगी जिससे मौसम और भी अच्छा रहेगा। तापमान भी केवल 27 डिग्री ही रहने के आसार हैं। ऐसे में फैंस बड़े आनंद के साथ मैच का आनंद उठा सकते हैं।
दोनों टीमों के स्क्वॉड (RCB vs GT Squad)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रॉबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, शशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और मानव सुतार ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
FIP Promotion India Padel Open: लांडा-डोमेनेच की स्पेनिश जोड़ी ने फाइनल में एंट्री हासिल की
IND vs AUS 1st Test 2nd Day Highlights: यशस्वी और केएल राहुल की बेजोड़ पारी, ऑस्ट्रेलिया पर बढ़ा दबाव, 218 रन की बढ़त
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सिंगल्स के सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: आर्थर-थॉमस की जोड़ी ने लाजवाब प्रदर्शन जारी रखा और सेमीफाइनल में जगह पक्की की
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: कल सजेगी खिलाड़ियों की मंडी, दांव पर होगी इन बड़े खिलाड़ियों की किस्मत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited