IPL 2024: जीटी बनाम एसआरएच मुकाबला

आज (31 March 2024) को इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइंटस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा।

IPL 2024, GT vs SRH Pitch Report

गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला
  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मैच
  • मैच के दौरान बारिश के कोई आसार नहीं

आईपीएल 2024 के 12वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम की टक्कर आज सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाली है। इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। एक तरफ जहां सनराइजर्स हैदराबाद पिछला मैच जीतकर आ रही है। वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस की टीम को सीएसके के सामने हार का सामना करना पड़ा था। मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के पास है। वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं।

गुजरात टाइटन्स ने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस पर जीत से शुरूआत की लेकिन पिछले मैच में चेन्नई में उसे हार का सामना करना पड़ा।चोटिल मोहम्मद शमी की जगह खेल रहे उमेश यादव कहीं भी उनके बराबर नहीं हैं जो गुजरात टाइटन्स के लिए बड़ी परेशानी साबित हो रहा है। 63 रन से मिली हार से उनका नेट रन रेट प्रभावित हुआ जो -1.425 पहुंच गया है और यह लीग की 10 टीम में सबसे खराब है। टूर्नामेंट की छुपी रूस्तम सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मैच में घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 277 रन बनाकर 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा बनाये गये आईपीएल के पांच विकेट पर 263 रन के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। हालांकि हैदराबाद को पहले मैच में केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैदान पर सीजन का दूसरा मैच भी गुजरात और मुंबई के बीच हुआ था। वो मैच काफी लो स्कोरिंग था जिसमें होम टीम को जीत मिली थी। अहमदाबाद की पिच पर शाम के समय तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है हालांकि मैच दिन में होने के चलते धूप में सूखी पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिल सकता है। पिच बैटिंग के लिए काफी अच्छी है और ये एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है।

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज का मैच अहमदाबाद में होगा तो यहां के मौसम की बात भी कर लेते हैं। रविवार को अहमदाबाद में तीखी धूप रहने का अनुमान है और बादल नहीं रहेंगे। बारिश होने का कोई अनुमान नहीं है ऐसे में दर्शकों को पूरा मैच देखने को मिलेगा। मैच शुरू होने पर अहमदाबाद में तापमान 37 डिग्री के आसपास रहेगा। यह पूरे मैच के दौरान लगभग एक जैसा ही रहेगा।हवा की गुणवत्ता खराब रहेगी।

गुजरात टाइटंस टीम: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल , मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, संदीप वारियर, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा और बीआर शरथ।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम: पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समाद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, ट्रेविस हेड, वानिंदु हसरंगा, मार्को यानसेन, राहुल त्रिपाठी, वॉशिंगटन सुंदर, हेनरिच क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मार्कण्डेय, उपेंद्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतिश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, जयदेव उनादकट, आकाश सिह, जे सुब्रहमण्यन, ग्लेन फिलिप्स और सनवीर सिंह।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited