IPL 2024: जीटी बनाम एसआरएच मुकाबला

आज (31 March 2024) को इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइंटस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा।

गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला
  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मैच
  • मैच के दौरान बारिश के कोई आसार नहीं

आईपीएल 2024 के 12वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम की टक्कर आज सनराइजर्स हैदराबाद से होने वाली है। इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। एक तरफ जहां सनराइजर्स हैदराबाद पिछला मैच जीतकर आ रही है। वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस की टीम को सीएसके के सामने हार का सामना करना पड़ा था। मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के पास है। वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं।

गुजरात टाइटन्स ने घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस पर जीत से शुरूआत की लेकिन पिछले मैच में चेन्नई में उसे हार का सामना करना पड़ा।चोटिल मोहम्मद शमी की जगह खेल रहे उमेश यादव कहीं भी उनके बराबर नहीं हैं जो गुजरात टाइटन्स के लिए बड़ी परेशानी साबित हो रहा है। 63 रन से मिली हार से उनका नेट रन रेट प्रभावित हुआ जो -1.425 पहुंच गया है और यह लीग की 10 टीम में सबसे खराब है। टूर्नामेंट की छुपी रूस्तम सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले मैच में घरेलू मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 277 रन बनाकर 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा बनाये गये आईपीएल के पांच विकेट पर 263 रन के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। हालांकि हैदराबाद को पहले मैच में केकेआर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले जाने वाले मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में किया जाएगा। इस मैदान पर सीजन का दूसरा मैच भी गुजरात और मुंबई के बीच हुआ था। वो मैच काफी लो स्कोरिंग था जिसमें होम टीम को जीत मिली थी। अहमदाबाद की पिच पर शाम के समय तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है हालांकि मैच दिन में होने के चलते धूप में सूखी पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिल सकता है। पिच बैटिंग के लिए काफी अच्छी है और ये एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है।

End Of Feed