GT vs SRH: अहमदाबाद में शेर बनीं गुजरात टाइटंस की टीम, सनराइजर्स हैदराबाद को दी शिकस्त

GT vs SRH IPL 2024 Full Scorecard: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 12वां मैच समाप्त हो गया है। इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से मात दे दी है।

Gujrat titans

गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद

मुख्य बातें
  • गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया
  • मोहित शर्मा ने की शानदार गेंदबाजी
  • मिलर-सुदर्शन की मैच विनिंग पारी

GT vs SRH IPL 2024 Full Scorecard: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 12वें मैच में गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से मात दे दी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 162 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसका पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने इसे ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। ये गुजरात टाइटंस की टूर्नामेंट की दूसरी जीत है। वहीं हैदराबाद की ये 3 मैचों में मिली दूसरी हार है।

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले 6 ओवर में 55 रन बनाए। हालांकि इस दौरान टीम ने मयंक अग्रवाल का विकेट भी गंवा दिया था। पॉवरप्ले के शानदार स्टार्ट के बाद हैदराबाद की पारी धीमी हो गई। टीम को सातवें ओवर में बड़ा झटका लगा जब ट्रेविस हेड आउट हो गए। वहीं 10वें ओवर में अभिषेक शर्मा ने भी पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्लासेन और मारक्रम ने पारी को संभालने की कोशिश की और 34 रनों की साझेदारी की।

राशिद और मोहित शर्मा ने किया कमाल

इस पार्टनर्शिप को 14वें ओेवर में राशिद खान ने तोड़ा। राशिद ने क्लासेन को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके बाद मार्करम भी पवेलियन लौट गए। शाहबाज अहमद और अब्दुल समद ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन वे भी फेल रहे और हैदराबाद 20 ओवर की समाप्ति पर केवल 162 रन ही बना पाई। गुजरात टाइटंस की तरफ से मोहित शर्मा ने 3 विकेट झटके।

मिलर और साईं सुदर्शन ने खेली शानदार पारी

इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने शानदार शुरुआत की। टीम ने पहले 6 ओवर में 52 रन बना लिए। हालांकि गुजरात को भी अपने ओपनर ऋद्धिमान साहा का विकेट गंवाना पड़ा। साहा के आउट होने के बाद गिल और सुदर्शन से पारी को संभालने की कोशिश की। दोनों ने 28 रनों की साझेदारी की लेकिन मयंक मार्कंडे ने इसे 10वें ओवर में तोड़ दिया और गिल को आउट कर दिया। गिल के आउट होने के बाद मिलर ओर सुदर्शन शुरुआत में संघर्ष करते नजर आए लेकिन बाद में दोनों ने अटैक करना शुरू किया और गुजरात टाइटंस को जीत दिला दी। मैच का टर्निंग प्वाइंट मयंक मार्कंडे का ओवर रहा जिसमें 23 रन आए।

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन): मयंक अग्रवाल, ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट।

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, नूर अहमद, मोहित शर्मा, दर्शन नालकंडे

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited