होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IPL 2024: GT vs PBKS Match Preview: आज गुजरात के टाइटन्स की होगी पंजाब के किंग्स से भिड़ंत, जानिए मैच से जड़ी जरूरी व खास बातें

GT vs PBKS Match Preview: आज इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के 17वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ंत होने जा रही है। जानिए इस मुकाबले से जुड़ी सभी अहम बातें और इस मैच में किस टीम के हाथ लग सकती है बाजी।

GT vs PBKS, IPL 2024 Match PreviewGT vs PBKS, IPL 2024 Match PreviewGT vs PBKS, IPL 2024 Match Preview

गुजरात टाइटन्स बनाम पंजाब किंग्स, आईपीएल 2024 मैच प्रीव्यू

मुख्य बातें
  • गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच होगी आज भिड़ंत
  • अहमदाबाद में खेला जाएगा आईपीएल 2024 का 17वां मुकाबला
  • गुजरात के गेंदबाजों से मिलेगी पंजाब को कड़ी चुनौती

IPL 2024, GT vs PBKS Preview: मयंक यादव की तूफानी गेंदबाजी के सामने ध्वस्त हुए पंजाब के बल्लेबाजी क्रम को गुरुवार को मोटेरा की धीमी पिच पर गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। पंजाब किंग्स ने विरोधी के मैदान पर अपने पिछले दो मुकाबले गंवाए हैं और टाइटंस के खिलाफ हार से उसकी राह मुश्किल हो सकती है। दूसरी तरफ टाइटंस की टीम पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद पर सात विकेट की आसान जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी है।

मंयक यादव के सामने पंजाब ने टेक दिए थे घुटने

पंजाब किंग्स की टीम के पास पिछले मैच में मयंक की गति का कोई जवाब नहीं था और उसके शीर्ष क्रम के अधिकांश बल्लेबाज नियमित रूप से 150 किमी प्रति घंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे इस तेज गेंदबाज का सामना करने के लिए तैयार नहीं थे। मयंक बल्लेबाजों के शरीर को लक्ष्य बनाकर गेंदबाजी कर रहे हैं जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है।

गुजरात के गेंदबाज देंगे पंजाब को चुनौती

अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा के सामने पंजाब किंग्स को अलग तरह की चुनौती का सामना करना पड़ेगा। मोहित नकल बॉल, धीमे बाउंसर और वाइड यार्कर का काफी अच्छा इस्तेमाल करते हैं और इस साल आईपीएल में मयंक के अलावा ऐसे तेज गेंदबाज अधिक सफल रहे हैं जो अच्छी धीमी गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। इससे शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो और जितेश शर्मा जैसे बल्लेबाजों को अलग तरह की चुनौती का सामना करना होगा जिन्हें गेंद का बल्ले पर आना पसंद है।

End Of Feed