KKR vs SRH: अंतिम ओवर में घबराए हुए थे हर्षित राणा, फिर कप्तान अय्यर ने ऐसे किया शांत

Shreyas Iyer on Harshit Rana: सनराइजर्स हैदराबाद के जबड़े से जीत छीनने वाले हर्षित राणा अंतिम ओवर से पहले घबराए हुए थे। हालांकि उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का साथ प्राप्त था जिन्होंने युवा बॉलर को आसानी से शांत कर दिया।

हर्षित राणा (फोटो- IPL/BCCI)

Shreyas Iyer on Harshit Rana: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए अपने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडडर्स ने रोमांचक तरीके से जीत दर्ज कर ली। इस मैच में अंतिम ओवर की खास भूमिका रही। आखिरी ओवर करने आए हर्षित राणा ने 13 रन बचा लिए और सभी को अपना मुरीद बना लिया। मैच के बाद हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया कि हर्षित राणा घबराए हुए थे ऐसे में उन्होंने युवा गेंदबाज के पास जाकर उसे शांत किया।

कोलकाता में अपनी जीत के बाद बोलते हुए, अय्यर ने कहा कि उन्होंने अपने अंतिम ओवर से पहले राणा से बात की और उन्हें शांत करने की कोशिश की। राणा ने केवल सात रन दिए और अंतिम ओवर में हेनरिक क्लासेन और शाहबाज़ अहमद को आउट करके केकेआर को रोमांचक जीत दिलाई। उन्होंने पैट कमिंस को भी अंतिम गेंद पर रन नहीं बनाने दिए।

श्रेयस अय्यर ने ऐसे किया राणा को शांत

मैच के बाद कप्तान अय्यर ने कहा कि “17वें ओवर से ही मेरे पेट में तितलियां घूम रही थीं, ईमानदारी से कहूं तो अंतिम ओवर में मुझे लगा कि कुछ भी हो सकता है, क्योंकि केवल 13 रन चाहिए थे और हमारे पास शायद उस समय गेंदबाजी करने वाला सबसे अनुभवी गेंदबाज नहीं था, लेकिन मुझे उस पर भरोसा था और मैंने उससे कहा कि आप अपना समर्थन करें।'

End Of Feed