IPL 2024: ऐसा रहा राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबले के आखिरी ओवर का रोमांच

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात ने कैसे पलटी आखिरी 6 गेंद में बाजी। जानिए कैसा रहा मैच के आखिरी ओवर का रोमांच? कैसे गुजरात टाइटन्स के लिए राशिद खान ने पलटी हारी बाजी?

राशिद खान और आवेश खान(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • आखिरी 6 गेंद में गुजरात को बनाने थे 15 रन
  • आवेश खान संभाल रहे थे गुजरात की गेंदबाजी का मोर्चा
  • करामाती खान ने धमाल मचाकर जिताई दिल्ली को बाजी

RR vs GT Last Over of Match: आईपीएल 2024 के 24वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच जमकर भिड़ंत हुई। गुजरात ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जिसे राजस्थान के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 196 रन का स्कोर खड़ा करके गलत साबित किया। जीत के लिए 197 रन के लक्ष्य का पीछा करते उतरी गुजरात ने अच्छी शुरुआत के बाद 133 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे। अंतिम 5 ओवर में जीत के लिए 75 रन गुजरात को बनाने थे जो ये आंकड़ा अंतिम 6 गेंद में 15 रन तक जा पहुंचा था। इसके बाद जानिए कैसा रहा अंतिम 6 गेंद का रोमांच?

गुजरात को 6 गेंद पर बनाने हैं जीत के लिए 15 रन: गेंदबाजी पर आवेश खान स्ट्राइक पर राशिद खान, राशिद ने आवेश की लो फुटटॉस को स्कवैर लेग की दिशा में चौके के लिए भेज दिया। डीप मिडविकेट में खड़ा फील्डर गेंद तक नहीं पहुंच सका।

गुजरात को 5 गेंद में जीत के लिए चाहिए 11 रन: आवेश खान ने इस बार ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर गेंद फेंकी। जिसपर राशिद ने लॉन्ग ऑन की दिशा में खेल दिया और भागकर दो रन बटोर लिए।

गुजरात को 4 गेंद में जीत के लिए चाहिए 9 रन: आवेश खान ने एक बार फिर व्हाइड यॉर्कर फेंकी। इस बार गेंद राशिद के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट के पीछे चौके के लिए चली गई। विकेटकीपर मैथ्यू वेड गेंद को नहीं पकड़ पाए। इस तरह तीन गेंद में गुजरात को तीसरी चौका मिल गया।

गुजरात को 3 गेंद में चाहिए जीत के लिए 5 रन: स्ट्राइक पर डटे राशिद खान ने सामने आवेश खान ने लो फुट टॉस लेग स्टंप की दिशा में फेंकी जिसे राशिद एक्स्ट्रा कवर की दिशा में खेलकर केवल एक रन ले सके। इस तरह स्ट्राइक पर राहुल तेवतिया आए।

End Of Feed