IPL 2024: ऐसा रहा राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मुकाबले के आखिरी ओवर का रोमांच
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुजरात ने कैसे पलटी आखिरी 6 गेंद में बाजी। जानिए कैसा रहा मैच के आखिरी ओवर का रोमांच? कैसे गुजरात टाइटन्स के लिए राशिद खान ने पलटी हारी बाजी?
राशिद खान और आवेश खान(साभार IPL/BCCI)
- आखिरी 6 गेंद में गुजरात को बनाने थे 15 रन
- आवेश खान संभाल रहे थे गुजरात की गेंदबाजी का मोर्चा
- करामाती खान ने धमाल मचाकर जिताई दिल्ली को बाजी
गुजरात को 6 गेंद पर बनाने हैं जीत के लिए 15 रन: गेंदबाजी पर आवेश खान स्ट्राइक पर राशिद खान, राशिद ने आवेश की लो फुटटॉस को स्कवैर लेग की दिशा में चौके के लिए भेज दिया। डीप मिडविकेट में खड़ा फील्डर गेंद तक नहीं पहुंच सका।
गुजरात को 5 गेंद में जीत के लिए चाहिए 11 रन: आवेश खान ने इस बार ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर गेंद फेंकी। जिसपर राशिद ने लॉन्ग ऑन की दिशा में खेल दिया और भागकर दो रन बटोर लिए।
गुजरात को 4 गेंद में जीत के लिए चाहिए 9 रन: आवेश खान ने एक बार फिर व्हाइड यॉर्कर फेंकी। इस बार गेंद राशिद के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट के पीछे चौके के लिए चली गई। विकेटकीपर मैथ्यू वेड गेंद को नहीं पकड़ पाए। इस तरह तीन गेंद में गुजरात को तीसरी चौका मिल गया।
गुजरात को 3 गेंद में चाहिए जीत के लिए 5 रन: स्ट्राइक पर डटे राशिद खान ने सामने आवेश खान ने लो फुट टॉस लेग स्टंप की दिशा में फेंकी जिसे राशिद एक्स्ट्रा कवर की दिशा में खेलकर केवल एक रन ले सके। इस तरह स्ट्राइक पर राहुल तेवतिया आए।
गुजरात को 2 गेंद में चाहिए जीत के लिए 4 रन: पांचवीं गेंद तेवतिया के लिए ऑफ स्टंप की दिशा में लोअर फुलटॉस फेंकी। तेवतिया ने मिडऑफ की दिशा में शॉट खेला और रनों के लिए भागे। दो रन पूरा करने के बाद उन्होंने तीसरा भी लेना चाहा। लेकिन बाउंड्री पर खड़े जोस बटलर के सटीक थ्रो पर आवेश ने कोई चूक नहीं की और गिल्लियां बिखर गई। तेवतिया 11 गेंद में 22 रन बनाकर रन आउट हो गए।
अंतिम गेंद जीत के लिए गुजरात को चाहिए 2 रन: स्ट्राइक पर लौटे राशिद खान के सामने आवेश खान ने शॉर्ट वाइड गेंद फेंकी जिसे उन्होंने प्वाइंट की दिशा में चौके के लिए भेज दिया और गुजरात को आखिरी गेंद पर 3 विकेट के अंतर से जीत दिला दी। राशिद 11 गेंद में 24 रन की नाबाद पारी खेलकर वापस पवेलियन लौटे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited