IPL 2024, RCB Playoffs Scenario: सरनाइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद कैसे प्लेऑफ में पहुंचेगी आरसीबी? क्या खुलेंगे दरवाजे

क्या सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 35 रन के अंतर से उसके घर पर जीत के बाद जानिए क्या खुले हैं आरसीबी के प्लेऑफ राउंड के दरवाजे? जानिए क्या कहते हैं नियम और समीकरण?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर(साभार IPL/BCCI)

RCB IPL Playoffs Chances: फॉफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आईपीएल 2024 में एक महीने लंबे अंतराल के बाद गुरुवार(25 April, 2024) को सीजन की दूसरी जीत मिली। आरसीबी को सीजन में दूसरी जीत के लिए 7 मैच लंबा इंतजार करना पड़ा। आरसीबी के खाते में अब 9 मैच में 2 जीत और 7 हार के साथ 4 अंक हो गए हैं और वो अंक तालिका में दूसरी जीत के बाद भी दसवें पायदान पर काबिज है।

क्या टॉप-4 में पहुंचेगी आरसीबी?

ऐसे में आरसीबी के फैन्स के मन में ये सवाल बार-बार उठ रहा है कि क्या आरसीबी की टीम अभी प्लेऑफ राउंड में पहुंचने में सफल रहेगी। लीग में सभी टीमों को 14-14 मैच खेलने हैं। आरसीबी को अभी 5 और मैच खेलने हैं। अगर आरसीबी उनसभी मैचों में जीत दर्ज करते है तो उसके खाते में 14 मैच में 7 जीत और 7 हार के साथ कुल 14 अंक हो जाएंगे। ऐसे में उसका प्लेऑफ में पहुंचना दूसरी टीमों की स्थिति पर ज्यादा निर्भर करता है।

End Of Feed