IPL 2024, RCB Playoffs Scenario: गुजरात टाइटन्स के खिलाफ जीत के बाद कैसे प्लेऑफ में पहुंचेगी आरसीबी? क्या खुलेंगे दरवाजे

RCB Playoff Chances: क्या गुजरात टाइटन्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 4 विकेट के अंतर से जीत के बाद जानिए क्या खुले हैं आरसीबी के प्लेऑफ राउंड के दरवाजे? जानिए क्या कहते हैं नियम और समीकरण, आइए यहां आपको बताते हैं कि आरसीबी को अगर अगले राउंड में जाना है तो क्या है गणित।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • आरसीबी ने गुजरात को दी 4 विकेट से मात
  • 11 मैच में 4 जीत के साथ आरसीबी के हुए 8 अंक
  • लगातार तीसरी जीत के बाद अंक तालिका में पहुंची 10वें से सातवें पायदान पर

RCB IPL Playoffs Chances: फॉफ डु्प्लेसी की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम एक महीने जीत के लिए तरसने के बाद अपने फॉर्म में लौट आई है। टीम ने शनिवार को गुजरात टाइटन्स को अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 विकेट के अंतर से मात दी। जीत के लिए मिले 148 रन के लक्ष्य को आरसीबी ने विकेटों की पतझड़ के बीच 13.4 ओवर में 4 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया और अपनी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को जिंदा रखा है।

अंक तालिका में 10वें से सातवें पायदान पर पहुंची आरसीबी

आरसीबी के अब 11 मैच में 4 जीत और 7 हार के साथ कुल 8 अंक हो गए हैं। बेहतर नेट रन रेट के आधार पर आरसीबी की टीम अंक तालिका में दसवें से सीधे सातवें पायदान पर पहुंच गई है। आरसीबी का नेट रन रेट -0.049 का है। आरसीबी की बराबरी पर फिलहाल प्वाइंट्स के आधार पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स की टीमें हैं। पंजाब ने आरसीबी के खाते में 10 मैच में 4 जीत हैं। वहीं गुजरात के खाते में भी 11 मैच में 4 जीत और 7 हार हैं और उसका नेट रन रेट -1.320 का है।

बाकी बचे तीन मैच में भी आरसीबी को दर्ज करनी होगी बड़ी जीत

आरसीबी को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए बाकी बचे तीन मुकाबलों में भी बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। क्योंकि अंत में समीकरण 14-14 की बराबरी पर चौथी टीम का फैसला होने पर पहुंच सकता है जहां नेट रन रेट की चाबी से ही प्लेऑफ राउंड के दरवाजे खुलेंगे। फिलहाल मुंबई इंडियन्स की टीम ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई है। गुजरात और पंजाब लगातार टक्कर दे रही हैं। कुछ मैच के बाद स्थिति और साफ हो जाएगी। लेकिन फिलहाल आरसीबी की टीम प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है।

End Of Feed