GT vs MI: IPL में लौट आया मुंबई इंडियंस का शेर, पहले ही मैच में गेंदबाजी से मचाया कोहराम

GT vs MI: मुंबई इंडियंस के पहले ही मैच में जसप्रीत बुमराह ने कमाल का स्पेल डाला है। पिछले साल चोट के कारण वह आईपीएल नहीं खेल पाए थे। ऐसे में उनकी वापसी को लेकर फैंस खासे उत्साहित थे। उन्होंने अपने फैंस को निराश नहीं किया।

Jasprit Bumrah

जसप्रीत बुमराह (साभार-IPL)

GT vs MI:मुंबई इंडियंस के पहले ही मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से साबित कर दिया कि वह इस टीम की गेंदबाजी की जान हैं। पिछले सीजन बुमराह चोट के कारण आईपीएल नहीं खेल पाए थे और इस सीजन फैंस उनका इंतजार बेसब्री से कर रहे थे। बुमराह ने उन्हें निराश नहीं किया और गुजरात के खिलाफ अपने पहले मुकाबले में गजब का स्पेल डाला।

शानदार रही बुमराह की वापसी

आईपीएल में वापसी कर रहे बुमराह ने मैच के चौथे ओवर में गेंदबाजी की शुरुआत की और इसी ओवर में अपना पहला शिकार कर लिया। ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने एक बेहतरीन यॉर्कर डाली जिसका जवाब रिद्दिमान साहा के पास नहीं था। साहा चारो खाने चित्त हो गए। बुमराह यहीं नहीं रुके और उन्होंने गुजरात टाइटंस को 17वें ओवर में एक के बाद एक दो झटके दिए और गुजरात के बड़े स्कोर बनाने के मंसूबों पर पानी फेर दिया। इस ओवर में बुमराह ने पहले खतरनाक डेविड मिलर और फिर बाद में अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे साई सुदर्शन को आउट किया। बुमराह ने 4 ओवर की गेंदबाजी में केवल 14 रन खर्चे और 3 विकेट हासिल किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited