IPL 2024: आशीष नेहरा ने साझा की एक बुरी खबर, इस सीजन नहीं खेल पाएगा युवा प्लेयर

आशीष नेहरा ने बताया है कि आईपीएल 2024 में झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज के खेल पाने की संभावना बेहद कम है। वो कुछ दिन पहले रांची में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए थे।

रॉबिन मिंज

अहमदाबाद: गुजरात टाइटन्स को लगातार दो बार आईपीएल में पहुंचाने और पहली बार में ही खिताब जिताने वाले कोच आशीष नेहरा ने नए सीजन के आगाज से पहले सामने आए। हार्दिक पांड्या के गुजरात का साथ छोड़कर मुंबई का दामन थामने के बारे में हार्दिक ने चुप्पी तोड़ी। इसके अलावा नेहरा ने एक बुरी खबर भी प्रशंसकों के साथ साझा की।

बमुश्किल आईपीएल 2024 में खेल पाएं रॉबिन

हार्दिक ने बताया कि झारखंड के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रॉबिन मिंज आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटन्स के लिए नहीं खेल सकेंगे। हाल ही में रांची में एक बाइक दुर्घटना में वो घायल हो गए थे और उनकी आईपीएल में खेलने की संभावना बेहद कम है। नेहरा ने इस बारे में कहा,'यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हम मिंज जैसे खिलाड़ी को लेकर उत्साहित थे।'

गुजरात ने मिंज को खरीदने के लिए खर्च किए थे 3.6 करोड़

आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने मिंज को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 3.60 करोड़ रुपये खर्च किए थे। मिंज के पिता सीआईएसएफ में कार्यरत हैं और उनकी रांची एयरपोर्ट में पोस्टिंग है। वहीं एमएस धोनी ने मिंज के पिता से वादा किया था कि अगर कोई टीम नीलामी में उनके बेटे को नहीं खरीदेगी तो चेन्नई सुपर किंग्स जरूर उन्हें अपनी टीम में जगह देगी। लेकिन इसकी नौबत ही नहीं आई। हाल ही में रांची टेस्ट के बाद गुजरात के नए कप्तान शुभमन गिल ने मिंज के पिता से मुलाकात की थी।

End Of Feed