KKR vs PBKS: फॉर्म में लौटे जॉनी बेयर्स्टो, विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए जड़ा कोलकाता के खिलाफ आतिशी शतक
पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयर्स्टो ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आतिशी शतक जड़ दिया।
जॉनी बेयर्स्टो(साभार IPL/BCCI)
- जॉनी बेयर्स्टो ने जड़ा केकेआर के खिलाफ 45 गेंद में शतक
- 262 लक्ष्य का पीछा करते हुए खेली आतिशी पारी
- आईपीएल में दूसरे शतक के लिए खत्म हुआ 5 साल का इंतजार
कोलकाता: पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जॉनी बेयर्स्टो शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने फॉर्म में लौट आए। इस मैच से पहले खेले 6 मैच में बेयर्स्टो अर्धशतक भी नहीं जड़ सके थे। 42 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था। लेकिन कोलकाता के खिलाफ जीत के लिए 262 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेयर्स्टो का बल्ला जाग उठा और उन्होंने 45 गेंद में शतक जड़ दिया। अपनी शतकीय पारी के दौरान बेयर्स्टो ने 8 चौके और 8 छक्के जड़े। ये उनके आईपीएल करियर का दूसरा शतक है जो 5 साल लंबे अंतराल के बाद आया।
पहले विकेट के लिए की 93 रन की आतिशी साझेदारी
जीत के लिए 262 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स के लिए पारी की शुरुआत करने प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयर्स्टो की जोड़ी उतरी। दोनों ने टीम को तेज शुरुआत दी। शुरुआत में प्रभसिमरन ने आक्रमण की जिम्मेदारी संभाली और बेयर्स्टो के साथ मिलकर टीम को 3.3 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 50 रन के पार पहुंचा दिया। 93 के स्कोर पर प्रभसिमरन के आउट होने के बाद बेयर्स्टो मैदान पर टिके रहे और 7.2 ओवर में अपनी टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। बेयर्स्टो ने इस दौरान अपना सीजन का पहला और आईपीएल में 10वां अर्धशतक 23 गेंद में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से पूरा कर लिया।
आईपीएल करियर के चौथे मैच में जड़ा था शतक
अर्धशतक पूरा करने के बाद बेयर्स्टो ने अपना हमलावर रुख बरकरार रखा और आईपीएल करियर का दूसरा और पंजाब के लिए पहला शतक 45 गेंद में जड़ा। इससे पहले साल 2019 में अपने डेब्यू सीजन में जॉनी बेयर्स्टो ने शानदार शतक आरसीबी के खिलाफ अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा था। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए उस मुकाबले में उन्होंने 56 गेंद में 114 रन की पारी खेली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited