IPL 2024, LSG vs DC Preview: आज लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगी टक्कर, जानिए इस मैच से जुड़ी जरूरी बातें

Today In IPL 2024, LSG vs DC Preview: आईपीएल 2024 के 26वें मुकाबले में आज शाम 7.30 बजे से लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होना है। यहां आपको बताते हैं इस मैच से जुड़ी सभी जरूरी बातें, टीमें, वेन्यू और टीम संयोजन से जुड़ी सभी खास चीजें।

लखनऊ बनाम दिल्ली मैच प्रिव्यू

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 का 26वां मैच
  • लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
  • शुक्रवार शाम लखनऊ में खेला जाएगा मुकाबला

Today Match In IPL 2024, LSG vs DC Match Preview: दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी इकाई को आज (शुक्रवार) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में फॉर्म में चल रही लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा क्योंकि प्रतिद्वंद्वी टीम प्रबल दावेदार के तौर पर मैदान में उतरेगी। एलएसजी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर चल रही हैं और सभी विभागों में अच्छा कर रही हैं, हालांकि 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले उसके तेज गेंदबाज मयंक यादव के पेट की चोट के कारण इस मैच में खेलने की उम्मीद नहीं है। इस 21 साल के खिलाड़ी ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ सिर्फ एक ओवर डाला था जिसक बाद वह मैदान से चले गये थे।

यादव की अनुपस्थिति में एक और युवा तेज गेंदबाज यश ठाकुर ने जिम्मेदारी से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया और पांच विकेट अपनी झोली में डाले। उनके अलावा नवीन उल हक, क्रृणाल पंड्या और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। एलएसजी के पास क्विंटन डिकॉक और केएल राहुल के रूप में मजबूत सलामी जोड़ी मौजूद है। दक्षिण अफ्रीका के डिकॉक ने अभी तक दो अर्धशतकीय पारियां खेली हैं लेकिन कप्तान अभी तक अपनी शुरूआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके हैं।

निकोलस पूरन भी शानदार फॉर्म में हैं जो पारी के अंत में लखनऊ की टीम को बड़ा स्कोर बनाने में मदद कर रहे हैं। हालांकि एलएसजी के लिए सबसे बड़ी चिंता देवदत्त पडीक्कल की फॉर्म बनी हुई है जो अभी तक दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच सके हैं। वहीं मेहमान टीम के लिए ऐसा लगता है कि उसके पास ‘प्लान बी’ की कमी है जो कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली 106 रन की हार से साफ दिखायी दिया। हाल में एक और जूझ रही टीम मुंबई इंडियंस से मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स -1.370 के खराब नेट रन रेट से अंक तालिका में निचले स्थान पर पहुंच गई।

End Of Feed