IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स में हुई तेज गेंदबाज की जगह धाकड़ स्पिनर की एंट्री

राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह धाकड़ स्पिनर केशव महाराज को अपनी टीम में शामिल किया है।

केशव महाराज

नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के सीनियर स्पिनर केशव महाराज को अपनी टीम में शामिल किया। प्रसिद्ध की हाल में जांघ की सर्जरी हुई है और वह अभी इससे उबर रहे हैं। उन्हें चोट से उबरकर मैदान में वापसी करने में वक्त लगेगा। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के टीम मैनेजमेंट में कृष्णा की जगह केशव महाराज को टीम में शामिल किया है।

कृष्णा की जगह रॉयल्स की टीम में आए महाराज ने 27 टी20, 44 वनडे और 50 टेस्ट खेले हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 237 विकेट लिए हैं। टीम ने उन्हें 50 लाख रुपये के आधार मूल्य पर अपने साथ जोड़ा है। केशव महाराज अनुभवी खिलाड़ी हैं। वो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं। केशव महाराज हाल ही में भारत पहुंचे और अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में दर्शन किया था। उसके बाद अब उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिला है।

(डेवलपिग स्टोरी)

(भाषा इनपुट के साथ)

End Of Feed