IPL 2024: अर्धशतक से चूके सुनील नरेन, इससे पहले छुड़ा दिए आरसीबी के गेंदबाजों के छक्के
कोलकाता नाइट राइडर्स के मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन ने बतौर ओपनर एक बार फिर धमाल मचाते हुए आरसीबी के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए।
सुनील नरेन(साभार IPL/BCCI)
- करियर के 500वें टी20 मुकाबले में नरेन ने मचाया धमाल
- नरेन ने खेली 22 मैच में 47 रन की आतिशी पारी
- इस दौरान नरेन ने जड़े 2 चौके और 5 आतिशी छक्के
बेंगलुरू: केकेआर के लिए खेलने वाले कैरेबियाई मिस्ट्री स्पिनर सुनील नरेन ने शुक्रवार को आईपीएल 2024 के मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ बल्ले से धमाल मचा दिया। जीत के लिए 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर के लिए पारी की शुरुआत करने फिल साल्ट और सुनील नरेन की जोड़ी उतरी। सीजन के पहले मुकाबले में बतौर ओपनर नाकाम रहे नरेन पर टीम मैनेजमेंट ने एक बार फिर भरोसा जताया और उन्हें पारी की शुरुआत करने भेजा। और उन्होंने अपने करियर के 500वें टी20 मुकाबले में बल्ले से धमाल मचा दिया।
नरेन ने खेली 22 गेंद में 47 रन की आतिशी पारी
सुनील नरेन ने बल्लेबाजी के लिए आते ही धमाल मचा दिया। उन्होंने शुरुआत गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए तेजी से रन बनाए। साल्ट और नरेन ने 3.3 ओवर में केकेआर को पचास रन के पार पहुंचा दिया। इसके बाद दोनों ने पॉवरप्ले के 6 ओवर में बगैर किसी नुकसान के 85 रन जोड़ लिए। आठवें ओवर की पांचवीं गेंद पर साल्ट को मयंक डागर ने शानदार स्पिन यॉर्कर पर बोल्ड कर दिया और उन्हें अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। 92 के स्कोर पर केकेआर को पहला झटका लगा।
शानदार है बतौर ओपनर आईपीएल में नरेन का रिकॉर्ड
सुनील नरेन आईपीएल में पहले भी कई बार केकेआर के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने साल 2017 में नरेन ने 16 मैच में 172.30 के स्ट्राइकरेट से 224 रन बनाए थे। वहीं 2018 में उन्होंने 16 मैच में 189.89 के स्ट्राइक रेट से 357 रन बनाए थे। जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे। आईपीएल में नरेन ने 164 मैच में 21 बार नाबाद रहते हुए 1079 रन 14.01 के औसत और 160.09 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। जिसमें 4 अर्धशतक शामिल हैं। 75 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
ZIM vs AFG 1st T20 Dream11 Prediction: द.अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
ZIM vs AFG 1st T20 Pitch Report: जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
PAK VS SA 1st T20 Highlights: मोहम्मद रिजवान ने खेली तूफानी पारी, लेकिन टीम हारी, दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की बढ़त
Aaj ka Toss koun Jeeta: पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीता, लिया यह फैसला
Aaj ka Toss koun Jeeta: बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited