बन गया है गजब संयोग, तीसरी बार IPL चैंपियन बनेगी KKR! जानिए कारण

IPL 2024 Playoffs Prediction, Qualifier 1: आईपीएल में गुजरात और कोलकाता का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया। इस मुकाबले के रद्द होने के बाद जहां गुजरात की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है वहीं कोलकाता ने क्वालीफायर-1 में अपनी जगह पक्की कर ली। अब जानते हैं कि आखिर कैसा संयोग बना है जो संकेत दे रहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी बार चैंपियन बन सकती है।

KKR finished in the top two in ipl 2024

कोलकाता नाईट राइडर्स खेलेगी क्वालीफायर 1 (साभार-IPL)

मुख्य बातें
  • कोलकाता के लिए बारिश ने बनाया गजब संयोग
  • क्वालीफायर-1 में जगह की पक्की
  • क्या दोहराएगी साल 2012-2014 का कारनामा

IPL 2024 Playoff, Qualifier 1: अहमदाबाद में जोरदार बारिश के कारण गुजरात और कोलकाता के बीच खेला जाने वाला आईपीएल का 63वां मुकाबला रद्द हो गया। बारिश इतनी तेज थी कि इस मैच का टॉस भी नहीं हो पाया। लंबा इंतजार करने के बाद आखिरकार दोनों टीम के कप्तान ने एक दूसरे से हाथ मिलाया और मुकाबला रद्द होने का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया। यह इस सीजन पहला मौका है जब बारिश के कारण किसी मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।

इस मैच के बाद जब गुजरात टाइटंस टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, वहीं अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद कोलकाता को छोड़कर बाकी तीन टीमों का आधिकारिक फैसला होना अभी बाकी है। दूसरी तरफ, एक ऐसा संयोग बना है जो संकेत दे रहा है कि केकेआर टीम तीसरी बार आईपीएल का ताज पहनने की राह पर है।

अब क्या है प्वाइंट्स टेबल का हाल

इस मुकाबले के रद्द होने के बाद प्वाइंट्स टेबल में कोलकाता की टीम 19 अंक के साथ टॉप पर बनी हुई है। बात गुजरात की करें तो 11 अंक के साथ टीम 8वें नंबर पर है और वह आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। गुजरात का आखिरी मुकाबला 16 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा।

कोलकाता ने फिक्स की क्वालीफायर-1 में जगह

इस बारिश ने यह भी सुनिश्चित कर दिया कि अब श्रेयस अय्यर की टीम हर हाल में क्वालीफायर-1 मुकाबला खेलेगी। यह मुकाबला 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। क्वालीफायर-1 खेलने का मतलब है कि कोलकाता को फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलेंगे। क्वालीफायर-1 खेलने वाली विजेता टीम सीधे आईपीएल 2024 के फाइनल में पहुंच जाएगी जबकि हारने वाली टीम को क्वालीफायर-2 में फाइनल में जाने का एक और मौका मिलेगा।

क्वालीफायर खेलना केकेआर के गुड न्यूज

कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए क्वालीफायर-1 खेलना एक शुभ संकेत है। इस बात की गवाही केकेआर टीम के पिछले दो आंकड़े देते हैं। कोलकाता ने इससे पहले जब दो बार क्वालीफायर मुकाबला खेला था तो वह चैंपियन बनी थी। कोलकाता ने साल 2012 और 2014 में प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 पर फिनिश किया था जिसके बाद वह गौतम गंभीर के नेतृत्व में चैंपियन बनी थी। इसे संयोग ही कहा जाए कि आज गंभीर भले टीम के कप्तान नहीं हैं, लेकिन उनके आने से इस सीजन केकेआर की टीम में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited