IPL 2024, KKR: लखनऊ का साथ छोड़कर दोबारा केकेआर से जुड़े गौतम गंभीर, किंग खान ने किया जोरदार स्वागत

IPL 2024, Gautam Gambhir returns to KKR: आईपीएल में बदलाव देखने को मिलते रहते हैं और ताजा बदलाव की खबर कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे से आ रही है जहां टीम के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर एक बार फिर टीम से जुड़ने जा रहे हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर का पद छोड़ते हुए अब केकेआर का मेंटर बनने का ऐलान किया है। टीम के सह-मालिक शाहरुख खान ने भी उनका स्वागत किया है।

शाहरुख खान ने केकेआर में गौतम गंभीर का स्वागत किया (KKR)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 को लेकर ताजा खबर
  • कोलकाता नाइट राइडर्स लौटेंगे गौतम गंभीर
  • मेंटर के रूप में जुड़ेंगे, शाहरुख खान ने भी किया स्वागत

Gautam Gambhir back in KKR, IPL 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज गौतम गंंभीर अब आईपीएल में अपनी नई पारी शुरू करने जा रहे हैं, या कह सकते हैं कि पुराने किस्से को फिर से शुरू करने जा रहे हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स का हाथ छोड़कर एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हाथ थाम लिया है। वो आईपीएल 2024 में यहां मेंटर की भूमिका में नजर आएंगे। शाहरुख खान ने भी उनका जोरदार स्वागत किया है।

केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने आज इसकी घोषणा की। गौतम गंभीर केकेआर में मेंटर के रूप में वापसी करेंगे और मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ मिलकर काम करेंगे। 2011-17 तक गंभीर का केकेआर के साथ पिछला जुड़ाव ऐतिहासिक जैसा ही था। इस अवधि के दौरान, टीम ने दो बार खिताब जीता, पांच बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया और 2014 में टी20 चैंपियंस लीग के फाइनल में भी पहुंची।

End Of Feed