IPL 2024, KKR: लखनऊ का साथ छोड़कर दोबारा केकेआर से जुड़े गौतम गंभीर, किंग खान ने किया जोरदार स्वागत
IPL 2024, Gautam Gambhir returns to KKR: आईपीएल में बदलाव देखने को मिलते रहते हैं और ताजा बदलाव की खबर कोलकाता नाइट राइडर्स के खेमे से आ रही है जहां टीम के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर एक बार फिर टीम से जुड़ने जा रहे हैं। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर का पद छोड़ते हुए अब केकेआर का मेंटर बनने का ऐलान किया है। टीम के सह-मालिक शाहरुख खान ने भी उनका स्वागत किया है।
शाहरुख खान ने केकेआर में गौतम गंभीर का स्वागत किया (KKR)
- आईपीएल 2024 को लेकर ताजा खबर
- कोलकाता नाइट राइडर्स लौटेंगे गौतम गंभीर
- मेंटर के रूप में जुड़ेंगे, शाहरुख खान ने भी किया स्वागत
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने आज इसकी घोषणा की। गौतम गंभीर केकेआर में मेंटर के रूप में वापसी करेंगे और मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित के साथ मिलकर काम करेंगे। 2011-17 तक गंभीर का केकेआर के साथ पिछला जुड़ाव ऐतिहासिक जैसा ही था। इस अवधि के दौरान, टीम ने दो बार खिताब जीता, पांच बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया और 2014 में टी20 चैंपियंस लीग के फाइनल में भी पहुंची।
अपनी वापसी पर बोलते हुए गंभीर ने कहा- "मैं भावुक व्यक्ति नहीं हूं और बहुत सी चीजें मुझे प्रभावित नहीं करतीं। लेकिन ये अलग है। ये वहीं पर वापस आ गया है जहां से यह सब शुरू हुआ था। आज, जैसा कि मैं सोचता हूं, मेरे गले में उलझन और दिल में आग है। एक बार फिर उस बैंगनी और सुनहरे रंग की जर्सी पहनने के बारे में। मैं न केवल केकेआर में वापस आ रहा हूं बल्कि सिटी ऑफ जॉय में वापस आ रहा हूं। मैं वापस आ गया हूँ। मैं सफलता का भूखा हूँ। मैं नंबर 23 हूं। अमी केकेआर।”
गंभीर का केकेआर में वापस स्वागत करते हुए, टीम के सह-मालिक शाहरुख खान ने कहा- "गौतम हमेशा परिवार का हिस्सा रहे हैं और ये हमारा कैप्टन एक "मेंटर" के रूप में एक अलग अवतार में घर वापस आ रहा है। उनकी बहुत याद आती थी और अब हम सभी को। चंदू सर और गौतम से आशा है कि वे कभी न हार मानने वाली भावना और खेल भावना को विकसित करेंगे, जिसके लिए वे अटल हैं, टीम केकेआर के साथ जादू पैदा करने में।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited