IPL 2024 LSG vs KKR Match Highlights: लखनऊ को पटखनी देकर केकेआर ने खोले प्लेऑफ के दरवाजे, अंक तालिका में किया पहले स्थान पर कब्जा

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घर पर 98 रन के बड़े अंतर से पटखनी देकर प्लेऑफ राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है।

Kolkata Knight Riders

कोलकाता नाइट राइडर्स(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • केकेआर ने लखनऊ को दी 98 रन से मात
  • 11 मैच में 8वीं जीत के साथ किया अंक तालिका में टॉप पर कब्जा
  • जीत के लिए 236 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 137 रन पर ढेर हुआ लखनऊ

लखनऊ: श्रेसस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घरेलू मैदान पर पटखनी देकर प्लेऑफ दौर में अपनी जगह तकरीबन पक्की कर ली है। मैच में टॉस जीतकर लखनऊ ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसे केकेआर के बल्लेबाजों ने गलत साबित करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। केकआर को यहां तक पहुंचाने में एक बार फिर सुनील नरेन ने अहम भूमिका अदा की। उन्होंने 39 गेंद में 81 रन की आतिशी पारी खेली। दूसरे छोर से अन्य बल्लेबाजों ने उनका छोटी लेकिन तेज पारियां खेलकर दिया। ऐसे में पहली बार कोई टीम इकाना में 200 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रही। इसके बाद जीत के लिए 236 रन के लक्ष्य को पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 16 ओवर मं 137 रन बनाकर ढेर हो गई। और 98 रन के अंतर से मैच गंवा दिया।

प्लेऑफ में पक्की हुई केकेआर की जगह

कोलकाता नाइट राइडर्स की यह 11वें मैच में 8वीं जीत है। इस जीत के साथ ही उसके खाते में 16 अंक हो गए हैं और उसने अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स को पछाड़कर पहले पायदान पर भी कब्जा कर लिया है। वहीं लखनऊ की टीम को हार का नुकसान हुआ और वह चौथे से पांचवें पायदान पर खिसक गई। लखनऊ की यह 11 मैच में पांचवीं हार है। बड़े अंतर से हार के बाद लखनऊ के नेट रन रेट में बड़ा बदलाव आया है। जिसका खामियाजा उसे आगे के मैचों में उठाना पड़ सकता है।

नरेन ने खेली 38 गेंद में 81 रन की आतिशी पारी

मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता को एक बार फिर फिल साल्ट और सुनील नरेन की जोड़ी ने आतिशी शुरुआत दी। दोनों ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए लखनऊ के गेंदबाजों के शुरुआत में ही छक्के छुड़ा दिए। सुनील नरेन ने 38 गेंद में 81 रन की आतिशी पारी खेलकर केकेआर को छह विकेट पर 235 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

नरेन को मिले दो जीवनदान

बल्ले से फिर अपनी काबिलियत का नमूना पेश करते हुए वेस्टइंडीज के सुनील ने अपनी पारी के दौरान सात छक्के और छह चौके जमाये।

नरेन को दो गेंद के अंतराल में कैच छूटने से दो बार जीवनदान मिला। इसके बाद उन्होंने पांच गेंद में पांच चौके जड़कर केकेआर की पारी की लय तय कर दी। पहले उन्होंने तीसरे ओवर की आखिरी दो गेंद पर नवीन उल हक पर लगातार चौके जमाये। इसके बाद उन्होंने चौथे ओवर में मोहसिन खान की गेंद पर लगातार तीन चौके जड़ दिये।

नरेन साल्ट ने दिलाई केकेआर को विस्फोटक शुरुआत

नरेन और फिल सॉल्ट (32 रन) ने दो बार की चैम्पियन टीम को उम्मीद के मुताबिक विस्फोटक शुरुआत करायी। दोनों ने मिलकर तेजी से 61 रन की साझेदारी बना ली। लेकिन नवीन उल हक ने सॉल्ट को पवेलियन भेजकर यह भागीदारी तोड़ दी। मध्यम गति के गेंदबाज यश ठाकुर ने पावरप्ले के अंतिम ओवर में रन गति पर लगाम कसते हुए सिर्फ दो रन दिये। इससे छह ओवर में केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 70 रन था। नरेन ने अपने चिर परिचित अंदाज में तेजी से रन जुटाना जारी रखा और 27 गेंद में अर्धशतक पूरा कर लिया। मार्कस स्टोइनिस पर उन्होंने 11वें ओवर में तीन चौके जमाये। लेकिन रवि बिश्नोई आखिरकार तीसरे प्रयास में नरेन की पारी समाप्त करने में सफल रहे जिनकी गेंदों पर पहले दो बार इस ऑलराउंडर के कैच छूटे थे।

रमनदीप ने खेली 6 गेंद में 25 रन की आतिशी पारी

लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाजों ने लगातार विकेट चटकाते हुए केकेआर के बल्लेबाजों पर लगाम लगायी। नवीन उल हक ने आंद्रे रसेल (12 रन) को आउट किया। मोहसिन खान के लिए ‘कनकशन सब’ के रूप में उतरे युद्धवीर सिंह ने अगले ओवर में युवा अंगकृष रघुवंशी (32 रन) का विकेट लिया। फिर अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने रिंकू सिंह (16 रन) की पारी समाप्त की। वहीं ठाकुर ने केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (23 रन) को आउट किया। लेकिन रमनदीप सिंह ने छह गेंद में नाबाद 25 रन जड़कर केकेआर को 230 रन के पार पहुंचा दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited