IPL 2024 LSG vs KKR Match Highlights: लखनऊ को पटखनी देकर केकेआर ने खोले प्लेऑफ के दरवाजे, अंक तालिका में किया पहले स्थान पर कब्जा

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घर पर 98 रन के बड़े अंतर से पटखनी देकर प्लेऑफ राउंड में अपनी जगह पक्की कर ली है।

कोलकाता नाइट राइडर्स(साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • केकेआर ने लखनऊ को दी 98 रन से मात
  • 11 मैच में 8वीं जीत के साथ किया अंक तालिका में टॉप पर कब्जा
  • जीत के लिए 236 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 137 रन पर ढेर हुआ लखनऊ

लखनऊ: श्रेसस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घरेलू मैदान पर पटखनी देकर प्लेऑफ दौर में अपनी जगह तकरीबन पक्की कर ली है। मैच में टॉस जीतकर लखनऊ ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसे केकेआर के बल्लेबाजों ने गलत साबित करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। केकआर को यहां तक पहुंचाने में एक बार फिर सुनील नरेन ने अहम भूमिका अदा की। उन्होंने 39 गेंद में 81 रन की आतिशी पारी खेली। दूसरे छोर से अन्य बल्लेबाजों ने उनका छोटी लेकिन तेज पारियां खेलकर दिया। ऐसे में पहली बार कोई टीम इकाना में 200 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रही। इसके बाद जीत के लिए 236 रन के लक्ष्य को पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 16 ओवर मं 137 रन बनाकर ढेर हो गई। और 98 रन के अंतर से मैच गंवा दिया।

प्लेऑफ में पक्की हुई केकेआर की जगह

कोलकाता नाइट राइडर्स की यह 11वें मैच में 8वीं जीत है। इस जीत के साथ ही उसके खाते में 16 अंक हो गए हैं और उसने अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स को पछाड़कर पहले पायदान पर भी कब्जा कर लिया है। वहीं लखनऊ की टीम को हार का नुकसान हुआ और वह चौथे से पांचवें पायदान पर खिसक गई। लखनऊ की यह 11 मैच में पांचवीं हार है। बड़े अंतर से हार के बाद लखनऊ के नेट रन रेट में बड़ा बदलाव आया है। जिसका खामियाजा उसे आगे के मैचों में उठाना पड़ सकता है।

नरेन ने खेली 38 गेंद में 81 रन की आतिशी पारी

मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता को एक बार फिर फिल साल्ट और सुनील नरेन की जोड़ी ने आतिशी शुरुआत दी। दोनों ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए लखनऊ के गेंदबाजों के शुरुआत में ही छक्के छुड़ा दिए। सुनील नरेन ने 38 गेंद में 81 रन की आतिशी पारी खेलकर केकेआर को छह विकेट पर 235 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

End Of Feed