IPL 2024, KKR (Kolkata Knight Riders) Team Full Squad: नीलामी के बाद ऐसी है कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम, किया इतिहास का सबसे बड़ा सौदा

IPL 2024, KKR (Kolkata Knight Riders) Team Full Squad: मिचेल स्टार्क के रूप में केकेआर ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा सौदा नीलामी में किया। आईपीएल 2024 के लिए दुबई में हुई नीलामी के बाद जानिए कैसी है कोलकाता नाइट राइडर्स की पूरी टीम?

IPL 2024 KKR Full Squad

कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 नीलामी

IPL 2024, KKR Kolkata Knight Riders Team Full Squad: दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के लिए दुबई में हुई नीलामी में इतिहास रच दिया। कंगारू गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ की कीमत पर केकेआर ने अपनी टीम में शामिल करके आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा सौदा किया। इसके अलावा केकेआर ने 8 और खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया।

इन खिलाड़ियों पर केकेआर ने लगाया दांव

नीलामी में केकेआर ने मिचेल स्टार्क, केएस भरत, चेतन सकारिया, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, मनीष पांडे, मुजीब उर रहमान, गस अटकिन्सन, शरफेन रदरफोर्ट को अपनी टीम में शामिल किया। उसके 8 विदेशी खिलाड़ियों का कोटा पूरा हो गया है। लेकिन दो भारतीय खिलाड़ियों की जगह खाली रह गई है। टीम में कुल 23 खिलाड़ी हैं। केकेआर के पर्स में नीलामी के बाद 1.35 करोड़ रुपये बचे हैं। ऐसे में सीजन से पहले केकेआर दो और खिलाड़ियों को जरूरत के अनुरूप टीम में शामिल कर सकती है। नीलामी के बाद ऐसी है केकेआर की पूरी टीम।

KKR Retained Players List IPL 2024

क्रमांकखिलाड़ीभूमिकारुपये
1नीतीश राणाबल्लेबाज
2रिंकू सिंहबल्लेबाज
3रहमानुल्लाह गुरबाजविकेटकीपर-बल्लेबाज
4श्रेयस अय्यरबल्लेबाज
5जेसन रॉयबल्लेबाज
6सुनील नरेनस्पिन ऑलराउंडर
7सुयश शर्मास्पिनर
8अनुकूल रॉयऑलराउंडर
9आंद्रे रसेलऑलराउंडर
10वेंकटेश अय्यरऑलराउंडर
11हर्षित राणागेंदबाज
12वैभव अरोड़ागेंदबाज60 लाख
13वरुण चक्रवर्तीगेंदबाज
KKR Purchased Players List IPL 2024

क्रमांकखिलाड़ीभूमिकाराशि
1केएस भरतविकेटकीपर50 लाख
2चेतन सकारियातेज गेंदबाज50 लाख
3मिचेल स्टार्कतेज गेंदबाज24.75 करोड़( बेस प्राइज 2 करोड़)
4अंगकृष रघुवंशीबल्लेबाज 20 लाख
5रमनदीप सिंहऑलराउंडर20 लाख
6मनीष पांडेबैट्समैन50 लाख
7मुजीब उर रहमान गेंदबाज2 करोड़
8गस अटकिन्सनगेंदबाज 1 करोड़
9शरफेन रदरफोर्ट बल्लेबाज1.5 करोड़
(केकेआर की टीम में दो भारतीय खिलाड़ियों के लिए जगह नीलामी के बाद भी बाकी है। )

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited