IPL 2024, KKR vs DC Dream11 Prediction: कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला , देखें बेस्ट ड्रीम -11

KKR vs DC Dream11 Prediction, Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals Playing XI: आईपीएल के 47वें मुकाबले में आज कोलकाता अपने घर पर दिल्ली से भिड़ेगा। यह मुकाबला कोलकाता के लिए अहम है क्योंकि पिछला मुकाबला वह हारी थी।

कोलकाता और दिल्ली की ड्रीम इलेवन (साभार-TNN)

मुख्य बातें
  • कोलकाता और दिल्ली का मुकाबला
  • KKR vs DC मैच आज ईडेन गार्डन्स में होगा मुकाबला
  • मैच से पहले चुनें मैच की ड्रीम इलेवन टीम KKR VS DC

KKR vs DC Dream11 Prediction Today Match in Hindi,Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 47वां मुकाबला आज कोलकाता नाईट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडेन गार्डन्स पर खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत की रथ पर सवार है और उसकी कोशिश कोलकाता के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी, वहीं कोलकाता को पिछले मुकाबले में हार मिली है। पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया था। फैंस कोलकाता ईडेन गार्डन्स में एक और हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद कर सकते हैं।

प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीम (KKR and DC Position in Pointable)प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो केकेआर की टीम 10 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। उसने अब तक खेले गए 8 मैच में 5 में जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली की टीम इतने ही अंकों के साथ 5वें नंबर पर है। दिल्ली ने पिछले 5 मैच में से 4 मुकाबला जीता है। एक औऱ जीत उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को और भी पुख्ता कर देगी।

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी और गेंदबाजीदिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग की बात करें तो कप्तान ऋषभ पंत लीड कर रहे हैं। पंत की वापसी शानदार रही है औऱ उन्होंने 10 मैच में 371 रन बनाए हैं। पंत के अलावा दिल्ली को जैक फ्रेजर मैकगर्क के रुप में एक शानदार मैच विनर मिला है। ट्रिस्टन स्टब्स भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। गेंदबाजी में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के अलावा खलील अहमद कंसिसटेंट रहे हैं।

कोलकाता की बैटिंग और बॉलिंगकोलकाता का तुरुप का इक्का चल निकला है। फिल सॉल्ट और सुनील नरेन की जोड़ी अपनी टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाते हैं और बाद में आंद्रे रसेल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज मैच को फिनिश कर रहे हैं। केकेआर के लिए चिंता की बात गेंदबाजी है जहां मिचेल स्टार्क ने निराश किया है। स्पिन गेंदबाजी में केकेआर जरूर मजबूत नजर आई है। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने अच्छा काम किया है।

End Of Feed