IPL 2024, KKR vs DC Dream11 Prediction: कोलकाता नाईट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला , देखें बेस्ट ड्रीम -11
KKR vs DC Dream11 Prediction, Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals Playing XI: आईपीएल के 47वें मुकाबले में आज कोलकाता अपने घर पर दिल्ली से भिड़ेगा। यह मुकाबला कोलकाता के लिए अहम है क्योंकि पिछला मुकाबला वह हारी थी।
कोलकाता और दिल्ली की ड्रीम इलेवन (साभार-TNN)
मुख्य बातें
- कोलकाता और दिल्ली का मुकाबला
- KKR vs DC मैच आज ईडेन गार्डन्स में होगा मुकाबला
- मैच से पहले चुनें मैच की ड्रीम इलेवन टीम KKR VS DC
KKR vs DC Dream11 Prediction Today Match in Hindi,Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 47वां मुकाबला आज कोलकाता नाईट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडेन गार्डन्स पर खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत की रथ पर सवार है और उसकी कोशिश कोलकाता के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी, वहीं कोलकाता को पिछले मुकाबले में हार मिली है। पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता को 8 विकेट से हराया था। फैंस कोलकाता ईडेन गार्डन्स में एक और हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद कर सकते हैं।
प्वाइंट्स टेबल में दोनों टीम (KKR and DC Position in Pointable)प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो केकेआर की टीम 10 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। उसने अब तक खेले गए 8 मैच में 5 में जीत दर्ज की है। वहीं दूसरी ओर दिल्ली की टीम इतने ही अंकों के साथ 5वें नंबर पर है। दिल्ली ने पिछले 5 मैच में से 4 मुकाबला जीता है। एक औऱ जीत उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को और भी पुख्ता कर देगी।
दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी और गेंदबाजीदिल्ली कैपिटल्स की बैटिंग की बात करें तो कप्तान ऋषभ पंत लीड कर रहे हैं। पंत की वापसी शानदार रही है औऱ उन्होंने 10 मैच में 371 रन बनाए हैं। पंत के अलावा दिल्ली को जैक फ्रेजर मैकगर्क के रुप में एक शानदार मैच विनर मिला है। ट्रिस्टन स्टब्स भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। गेंदबाजी में कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के अलावा खलील अहमद कंसिसटेंट रहे हैं।
कोलकाता की बैटिंग और बॉलिंगकोलकाता का तुरुप का इक्का चल निकला है। फिल सॉल्ट और सुनील नरेन की जोड़ी अपनी टीम को विस्फोटक शुरुआत दिलाते हैं और बाद में आंद्रे रसेल और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज मैच को फिनिश कर रहे हैं। केकेआर के लिए चिंता की बात गेंदबाजी है जहां मिचेल स्टार्क ने निराश किया है। स्पिन गेंदबाजी में केकेआर जरूर मजबूत नजर आई है। वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ने अच्छा काम किया है।
दिल्ली के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए कोलकाता के लिए घर भी यह आसान मुकाबला नहीं रहने वाला है। दिल्ली के बल्लेबाजों का ये प्रयास रहेगा कि वह कोलकाता की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाए और एक बड़ा टोटल बनाकर मेजबान पर दबाव बनाए। कुल मिलाकर फैंस को एक मजेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है। मैच से पहले आइए चुनते हैं ड्रीम इलेवन टीम।
KKR vs DC head-to-head (केकेआर बनाम डीसी हेड तो हेड )Played: 33
KKR Won: 17
DC Won: 15
No Result: 1
कोलकाता और दिल्ली की ड्रीम इलेवन टीम ( KKR vs DC Dream 11 Team)
विकेटकीपर- फिल सॉल्ट, ऋषभ पंत, अभिषेक पोरेल
बैटर- श्रेयस अय्यर, जैक फ्रेजर मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स
ऑलराउंडर- सुनील नरेन और आंद्रे रसेल
गेंदबाज- मुकेश कुमार, खलील अहमद, रसिख डार
कोलकाता और दिल्ली की ड्रीम इलेवन टीम के कप्तान और उप-कप्तानकप्तान- सुनील नरेन
उप-कप्तान- जैक फ्रेजर मैकगर्क
कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स ड्रीम11 प्रिडिक्शन ( KKR vs DC Dream 11 Prediction Match 47th )
विकेटकीपर: फिल साल्ट ( Philip Salt ), ऋषभ पंत ( Rishbah Pant ).
बल्लेबाज: जेक फ्रेजर-मैकगर्क ( Jake Fraser MCgurk ), पृथ्वी शाव ( Prithwi Shaw ), श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer ), ट्रिस्टन स्टब्स ( Tristan Stubbs ).
ऑलराउंडर: सुनील नरेन ( Suni Naraine), अक्षर पटेल ( Axar Patel ), आंद्रे रसेल ( Andre Russell ).
गेंदबाज: कुलदीप यादव ( Kuldeep yadav ), हर्षित राणा ( Harshit Rana ).
कप्तान- फिल साल्ट
उप-कप्तान- सुनील नरेन
KKR vs DC Dream11 Best Team: ड्रीम 11 हेड टू हेड टीमविकेटकीपर- फिल सॉल्ट, ऋषभ पंत
बल्लेबाज- जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, श्रेयस अय्यर
ऑलराउंडर- आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, अक्षर पटेल
गेंदबाज- मुकेश कुमार, खलील अहमद, हर्षित राणा
कप्तान- ट्रिस्टन स्टब्स
उप-कप्तान- जेक फ्रेजर-मैकगर्क
Today Match KKR vs DC Dream 11 Prediction
विकेटकीपर: फिल साल्ट, ऋषभ पंत (उप-कप्तान)
बल्लेबाज: जेक फ्रेजर-मैकगर्क (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर
ऑलराउंडर: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, अक्षर पटेल
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, कुलदीप यादव
कप्तान- जेक फ्रेजर-मैकगर्क
उप-कप्तान- ऋषभ पंत
Today Match KKR vs DC Dream 11 Prediction
विकेटकीपर: फिल साल्ट, ऋषभ पंत
बल्लेबाज: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर
ऑलराउंडर: सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, अक्षर पटेल
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, कुलदीप यादव
कप्तान- सुनील नरेन
उप-कप्तान- अंगकृष रघुवंशी
डीसी बनाम केकेआर मैच विवरणJioCinema app
Series: | Indian Premier League 2024 (IPL 2024) |
Match: | DC vs KKR, 47th match |
Venue: | Eden Gardens, Kolkata |
Match Start Time: | 7:30 PM IST – Monday, April 29 2024 |
TV Channel: | Star Sports Network |
Live Streaming: |
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
स्टार स्पोर्ट्स के पास इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण के अधिकार हैं। अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी। स्टार स्पोर्ट्स चैनल हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री प्रदान करेगा।
फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.timesnowhindi.com पर भी पढ़ सकते हैं।
फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?जियो सिनेमा में इस मैच का प्रसारण हो रहा है। इस एप में लाइव मैच देखने के लिए आपको किसी तरह का शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। आप अपने फोन में जियो सिनेमा एप इंस्टॉल करके फ्री में आईपीएल का यह मुकाबला देख सकते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, साकिब हुसैन और मुजीब उर रहमान।
दिल्ली कैपिटल्स:
ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, अभिषेक पोरेल, रिकी भुई, यश ढुल, शाई होप, पृथ्वी साव, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कुशाग्र, स्वास्तिक चिकारा, इशांत शर्मा, झाय रिचर्डसन, रसिख दार सलाम, विक्की ओस्टवाल, एनरिच नोर्किया, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, खलील अहमद, सुमित कुमार, अक्षर पटेल, गुलबदीन नैब, ललित यादव, जेक फ्रेसर-मैकगर्क।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited