कोलकाता बनाम लखनऊ ड्रीम 11 टीम

आईपीएल के 28वें , आज मैच कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। आज KKR vs LSG मैच देखें कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स ड्रीम-11।

कोलकाता नाइटराइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला आज खेला जाएगा।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में एक और रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 28वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स (kolkata knight riders vs lucknow super giants ) से होगा। यह रोमांचक मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। मौजूदा सीनज में ईडन गार्डन्स स्टेडियम में यह दूसरा मुकाबला होगा। इससे पहले केकेआर का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ था। इस मुकाबले में केकेआर ने जीत हासिल की थी। वहीं, दोनों टीमों के मौजूदा सीजन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम को 4 मैचों में से 3 मुकाबले में जीत और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को 5 मैचों में से 3 मुकाबले में जीत और दो मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।

पूरन का जमकर चल रहा है बल्ला

मौजूदा आईपीएल में लखनऊ के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन का बल्ला जमकर चल रहा है। उन्होंने 5 मैचों में 167.92 की स्ट्राइक रेट और 89 की औसत से 178 रन बनाए हैं। वे लखनऊ के टॉप स्कोरर हैं। वहीं, कोलकाता के सुनील नरेन टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 189.41 की स्ट्राइक रेट से और 40.25 की औसत से कुल 161 रन बनाए हैं।

गेंदबाजी में लखनऊ का दबदबा

आईपीएल के 17वें सीजन में लखनऊ के गेंदबाजों का दबदबा है। युवा गेंदबाज यश ठाकुर टीम के लिए सही साबित हो रहे हैं। यश ने 4 मैचों में 9.57 की इकोनॉमी से 7 विकेट चटकाए हैं। दूसरे नंबर पर मयंक यादव हैं। उन्होंने 3 मैचों में 6 की इकोनॉमी से 6 विकेट चटकाए हैं। वहीं, केकेआर के टॉप विकेटटेकर हैं। उन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट चटकाए हैं।
End Of Feed