इंडियन प्रीमियर लीगः IPL 2024 का बड़ा मैच
आज (3 May 2024) इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स-मुंबई इंडियंस मैच की पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2024 में आज का मुकाबला
- कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से होगी
- मुंबई के प्रतिष्ठित ईडेन वानखेड़े स्टेडियम में होगा मैच
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की टीम इस समय उस पड़ाव पर है जहां एक हार उनको टूर्नामेंट में प्लेऑफ की दौड़ से आधिकारिक रूप से बाहर कर सकती है, वैसे भी अपने सभी मुकाबले उन्हें बड़े अंतर से जीतने हैं और अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना है। ऐसे में उन्हें कोई भी गलती भारी पड़ सकती है। आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई करेंगे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में है।
आईपीएल 2024 में आज खेले जाने वाले मैच से पहले जान लेते हैं कि दोनों टीमों का टूर्नामेंट में अब तक प्रदर्शन कैसा रहा है। इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अब तक 9 मैचों में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और वे अंक तालिका में 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। उनका नेट रन रेट भी 1.096 है जो सभी टीमों में सबसे मजबूत है। वहीं मुंबई इंडियंस टीम की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले अपने 10 मैचों में सिर्फ 3 मैच जीते हैं और 7 मैच गंवा दिए हैं। इस तरह वे अंक तालिका में 6 अंकों के साथ नौवें पायदान पर हैं। वो टूर्नामेंट से तकरीबन बाहर हो चुके हैं। अगर वो चारों मैच जीत भी लेते हैं तब भी उनकी राह काफी मुश्किल है और एक भी मैच हारते हैं तब तो बाहर हो ही जाएंगे। अब जानते हैं आज होने वाले मुकाबले की पिच रिपोर्ट और कैसा है मुंबई का मौसम।
आज आईपीएल में होने वाला कोलकाता-मुंबई मैच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है। इस मुकाबले में रनों की बारिश एक बार फिर देखने को मिल सकती है क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम की पिच ने बल्लेबाजों को रन जड़ने के खूब मौके दिए हैं। अब तक यहां चार मैच खेले गए हैं जिनमें पिछले तीन मुकाबले रनों से भरे रहे हैं। पिछले मैच में यहां चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 207 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन मेजबान मुंबई की टीम 6 विकेट पर 186 रन ही बना सकी थी और 20 रन से मैच गंवा दिया था। वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर बॉलर्स में ज्यादातर तेज गेंदबाजों को फायदा मिला और जसप्रीत बुमराह यहां की पिच पर काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स और मेजबान मुंबई इंडियंस के बीच आज का आईपीएल मैच मुंबई में होने जा रहा है तो यहां के मौसम की चर्चा भी कर लेते हैं। आज मुंबई में दिन भर धूप के साथ-साथ धुंध छाई रही है और उमस भी बहुत ज्यादा है। बारिश के कोई आसार नहीं हैं। तापमान की बात करें तो आज मुंबई का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिरने का अनुमान है। मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, साकि हुसैन, मुजीब उर रहमान, वेंकटेश अय्यर, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायन और वैभव अरोड़ा।
मुंबई इंडियंस टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, जेराल्ड कोएत्ज़ी, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, ल्यूक वुड, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका और मोहम्मद नबी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
AFG vs BAN 3rd ODI Live Streaming: कब और कहां देखें अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीसरा वनडे
IND vs SA 2nd T20 Dream11 Prediction: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें अपनी बेस्ट ड्रीम-11 टीम
AUS vs PAK Match Toss Update: मोहम्मद रिजवान ने जीता टॉस, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक मुकाबला आज
IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए हुआ ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह
IND vs SA 2nd T20 Pitch Report: भारत-द.अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited