इंडियन प्रीमियर लीगः IPL 2024 का बड़ा मैच

आज (3 May 2024) इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स-मुंबई इंडियंस मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज का मुकाबला
  • कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से होगी
  • मुंबई के प्रतिष्ठित ईडेन वानखेड़े स्टेडियम में होगा मैच

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है। ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की टीम इस समय उस पड़ाव पर है जहां एक हार उनको टूर्नामेंट में प्लेऑफ की दौड़ से आधिकारिक रूप से बाहर कर सकती है, वैसे भी अपने सभी मुकाबले उन्हें बड़े अंतर से जीतने हैं और अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना है। ऐसे में उन्हें कोई भी गलती भारी पड़ सकती है। आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई करेंगे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और मुंबई इंडियंस की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में है।

आईपीएल 2024 में आज खेले जाने वाले मैच से पहले जान लेते हैं कि दोनों टीमों का टूर्नामेंट में अब तक प्रदर्शन कैसा रहा है। इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अब तक 9 मैचों में से 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और वे अंक तालिका में 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। उनका नेट रन रेट भी 1.096 है जो सभी टीमों में सबसे मजबूत है। वहीं मुंबई इंडियंस टीम की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले अपने 10 मैचों में सिर्फ 3 मैच जीते हैं और 7 मैच गंवा दिए हैं। इस तरह वे अंक तालिका में 6 अंकों के साथ नौवें पायदान पर हैं। वो टूर्नामेंट से तकरीबन बाहर हो चुके हैं। अगर वो चारों मैच जीत भी लेते हैं तब भी उनकी राह काफी मुश्किल है और एक भी मैच हारते हैं तब तो बाहर हो ही जाएंगे। अब जानते हैं आज होने वाले मुकाबले की पिच रिपोर्ट और कैसा है मुंबई का मौसम।

आज आईपीएल में होने वाला कोलकाता-मुंबई मैच मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है। इस मुकाबले में रनों की बारिश एक बार फिर देखने को मिल सकती है क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम की पिच ने बल्लेबाजों को रन जड़ने के खूब मौके दिए हैं। अब तक यहां चार मैच खेले गए हैं जिनमें पिछले तीन मुकाबले रनों से भरे रहे हैं। पिछले मैच में यहां चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 207 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन मेजबान मुंबई की टीम 6 विकेट पर 186 रन ही बना सकी थी और 20 रन से मैच गंवा दिया था। वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर बॉलर्स में ज्यादातर तेज गेंदबाजों को फायदा मिला और जसप्रीत बुमराह यहां की पिच पर काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं।

End Of Feed