IPL 2024, KKR vs RR Dream11 Prediction: कोलकाता और राजस्थान के रोमांचक मुकाबले से पहले देखें ड्रीम-11

KKR vs RR Dream11 Prediction, Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals Playing XI: आईपीएल के 31वें ,आज का मैच कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले देखें ड्रीम-11।

कोलकाता नाइटराइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला आज खेला जाएगा।

KKR vs RR Dream11 Prediction, Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals Playing XI: आईपीएल के 31वें मुकाबले में दो चैम्पियन टीम आमने-सामने होगी। दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना एक बार की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स से होगा। आज का मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तानों पर नजर रहेगी। आईपीएल के मौजूदा सीजन के प्रदर्शन पर नजर डालें तो राजस्थान रॉयल्स की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स से आगे है। राजस्थान की टीम 5 जीत और 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर हैं, जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 4 जीत और 8 अंक के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर हैं।

रियान-संजू का चल रहा है बल्ला

आईपीएल के 17वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग और कप्तान संजू सैमसन का जमकर बल्ला चल रहा है। रियान ने 6 मैचों में 155.19 की स्ट्राइक रेट से और 71.00 औसत से 284 रन बनाए हैं। वे टीम के टॉप स्कोरर हैं। कप्तान संजू सैमसन रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 6 मैचों में 155.29 की स्ट्राइक रेट और 66 की औसत से 264 रन बनाए हैं। वहीं, केकेआर के फिल सॉल्ट ने 5 मैचों में 159.16 की स्ट्राइक रेट और 47.75 की औसत से 191 रन बनाए हैं। वे टीम के टॉस स्कोरर हैं।

गेंदबाजी में चहल का दबदबा

आईपीएल के मौजूदा सीजन में बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों का दबदबा है। टीम के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने 6 मैचों में 7.40 की इकोनॉमी से सबसे ज्यादा 11 विकेट चटकाए हैं। वे टीम के टॉप विकेटटेकर हैं। वहीं, केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। उन्होंने 3 मैचों में 8.09 की इकोनामी से 6 विकेट चटकाए हैं।

End Of Feed