IPL 2024, KKR vs RR Pitch Report, Weather: कोलकाता-राजस्थान मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां पर जानिए

IPL 2024, KKR vs RR Pitch Report And Barsapara Cricket Stadium Guwahati Weather Forecast Today Match In Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग में आज (19 मई 2024) दो मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के दूसरे घरेलू मैदान बरसापारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम गुवाहाटी में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। मेजबान राजस्थान रॉयल्स की टीम को इस मैदान पर खेले गए पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। मैच लो स्कोरिंग रहा था और राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी थी। राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी है लेकिन पिछले 4 मैच में लगातार हार के बाद उसकी स्थिति टॉप-2 में रहने की डामाडोल हो चुका है। ऐसे में उसके लिए प्लेऑफ दौर के शुरू होने से पहले अंक तालिका में पहले पायदान पर चल रहे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जीत दर्ज करके मनोवैज्ञानिक बढ़त और जीत की लय हासिल करना चाहेगी। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने लीग दौर में शानदार प्रदर्शन के बाद अपनी जगह पहले पायदान पर पक्की कर ली है। ऐसे में वो क्वालीफायर मुकाबले से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल करना चाहेगी जिससे कि प्लेऑफ दौर में बड़ी गलतियां ना हों। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला अहम है और लीग दौर का भी आखिरी मुकाबला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि गुवाहाटी के बरसापारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम खेले जाने वाले मुकाबले में कैसा होगा पिच का हाल और आज कैसा होगा गुवाहाटी के मौसम का हाल।

KKR vs RR Pitch and Weather Report

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स पिच और वेदर रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • रविवार शाम खेला जाएगा आईपीएल 2024 का आखिरी लीग मैच
  • राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगी भिड़ंत
  • गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला

IPL 2024, KKR (Kolkata knight Riders) vs RR (Rajasthan Royals) Pitch Report And Guwahati Weather Forecast Today: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 70वें और आखिरी लीग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंत होने वाली है। गुवाहाटी स्थित बरसापारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आयोजित मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) कर रहे हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन (Sanju Samson) के हाथों में है। ये मुकाबला अंक तालिका में पहले पायदान पर चल रही कोलकाता नाइट राइडर्स से ज्यादा राजस्थान रॉयल्स के लिए अहम है। राजस्थान रॉयल्स की टीम इस मुकाबले में जीत के साथ दूसरे पायदान पर रहते हुए प्लेऑफ में पहुंचना चाहती है। इसके अलावा लगातार चार मैच में हार की वजह से राजस्थान ने अपनी जीत की लय भी गंवा दी है जिसे वह वापस हासिल करना चाहेगी। ये मुकाबला दोनों टीम के लिए प्लेऑफ की तैयारियों को पुख्ता करने के लिहाज से भी अहम है। इस मुकाबले में दोनों ही टीमें अपने कमजोर पक्ष पर भी काम करना चाहेंगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स के खाते में 13 मैच में 9 जीत और 3 हार के साथ 19 अंक हैं। पिछले पांच मैच में से केकेआर ने चार में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के खाते में 13 मैच में 8 जीत और 5 हार के साथ 16 अंक हैं। पिछले पांच मैच में राजस्थान ने एक मैच जीता है और 4 गंवाए हैं। लय केकेआर के पास है और राजस्थान की टीम खोई लय हासिल करने की कोशिश में जुटी है। ऐसे में आइए जानते हैं कि रविवार को आईपीएल 2204 के आखिरी लीग मुकाबले में गुवाहाटी में कैसा रहेगा मौसम और बरसापारा स्टेडियम में कैसा रहेगा पिच का मिजाज?

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स गुवाहाटी की पिच रिपोर्ट (KKR vs RR Pitch Report)

कोलकाता और राजस्थान के बीच गुवाहाटी में रविवार रात भिड़ंत होगी। इस मैदान पर खेला जाने वाला यह सीजन का दूसरा मुकाबला होगा। यहां खेले गए पिछले मुकाबले में राजस्थान और पंजाब के बीच भिड़ंत हुई थी। वो मैच लो स्कोरिंग रहा था। मेजबान राजस्थान उस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 144 रन बना सकी। इसके बाद जीत के लिए मिले 145 रन के लक्ष्य को पंजाब ने 7 गेंद और 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। हालांकि गुवाहाटी के मैदान को हाई स्कोरिंग माना जाता है। यहां लक्ष्य का पीछा करना शाम को पड़ने वाली ओस की वजह से आसान होता है। ऐसे में पिच के मिजाज के बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन दोनों टीमें दमदार हैं और चेन्नई में खेले जाने वाले प्लेऑफ के क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबलों की तैयारी इस मैदान पर अच्छी तरह हो सकेगी। दोनों ही टीमें आसानी से हार नहीं मानेंगी।

आज कैसा है गुवाहाटी का मौसम (Guwahati Weather Today)

रविवार रात असम के गुवाहाटी में कोलकाता और राजस्थान के बीच भिड़ंत होगी। गुवाहाटी में रविवार को बारिश की आशंका जताई गई है। शनिवार से ही गुवाहाटी में बारिश हो रही है। रविवार सुबह गुवाहाटी में तूफानी बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है। गुवाहाटी का अधिकतम तापमान रविवार को 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। 42 प्रतिशत बारिश की संभावना है। रविवार शाम को गुवाहाटी में बारिश की संभावना 83 प्रतिशत है। आसमान में घने बादल छाए रहेंगे और 11.6 मिमी बारिश की संभावना है। ऐसी स्थिति में मैच होने की संभावना बेहद कम है।

दोनों टीमों के स्क्वॉड (KKR vs RR Squad)

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals Squad):संजू सैमसन (कप्तान), आबिद मुश्ताक, अवेश खान, ध्रुव जुरेल, डोनोवन फरेरा, जोस बटलर, कुलदीप सेन, कुणाल सिंह राठौड़, नांद्रे बर्गर, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, रियान पराग, संदीप शर्मा, शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, रोवमैन पावेल, टॉम कोहलर-केडमोर, ट्रेंट बोल्ट, यशस्वी जायसवाल, युजवेंद्र चहल और तनुश कोटियन।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited