आईपीएल 2024 में कोलकाता-राजस्थान मैच
आज (16 April 2024) आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा। आइए जानते हैं कि आज के मैच में कैसी होगी पिच रिपोर्ट और कैसा होगा कोलकाता का मौसम।
कोलकाता नाइट राइडर्स-राजस्थान रॉयल्स पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2024 में आज एक और बड़ा मुकाबला
- कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत
- कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा मैच
इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में आज का मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है। इस मैच में कई स्टार खिलाड़ियों का आमना-सामना होगा और दोनों ही टीमें अंक तालिका में शीर्ष दो स्थान पर काबिज हैं, ऐसे में ये टक्कर और भी दिलचस्प होने वाली है। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान होंगे भारतीय धुरंधर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) राजस्थान रॉयल्स की जिम्मेदारी संभालेंगे। मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। टॉस 7 बजे होगा।
आज के आईपीएल मैच कोलकाता और राजस्थान की टीमें शीर्ष स्थान पर पहुंचने की मशक्कत में जुटेंगी, इससे पहले आपको बता देते हैं कि मौजूदा सीजन में इन दोनों टीमों का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा रहा है। सबसे पहले बात कोलकाता नाइट राइडर्स की जिसने 5 मैचों में 4 मैच जीते हैं और सिर्फ 1 मुकाबला गंवाया है। उनके 8 अंक हैं और वे अंक तालिका में दूसरे पायदान पर हैं। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक सीजन में 6 मैच खेले गए हैं और 5 मैच जीतते हुए सिर्फ 1 मैच गंवाया है। इसी के साथ वे अंक तालिका में 10 अंकों के साथ टॉप पर हैं। अगर आज के मैच में कोलकाता जीता तो वे शीर्ष स्थान पर पहुंच सकते हैं, इसके लिए उन्हें अपना नेट रन रेट मजबूत रखना होगा। अब जानते हैं कि आज जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो कैसी होगी पिच रिपोर्ट और कैसा होगा कोलकाता के मौसम का हाल।
कोलकाता नाइट राइडर्स-राजस्थान रॉयल्स पिच रिपोर्ट
कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आज जब राजस्थान और मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें टकराएंगी तो सबकी नजरें पिच पर भी होंगी। ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले कराएगी इसमें कोई दो राय नहीं है। ये हमेशा से ही होता आया है। यहां अब तक दो मैच खेले गए हैं जिसमें पहले मैच में केकेआर ने 209 रनों का लक्ष्य दिया और जवाब में हैदराबाद कड़ी टक्कर देने के बाद 204 रन बनाकर सिर्फ 4 रन से चूक गई। वहीं दूसरे मैच में इस मैदान पर लखनऊ की टीम ने कोलकाता को 162 रनों का लक्ष्य दिया और इस बार केकेआर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.4 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर जोरदार जीत हासिल कर ली। गेंदबाजों में यहां पूरी तरह से तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है।
आज कैसा होगा कोलकाता का मौसम
देश के कुछ हिस्सों में इन दिनों बारिश-आंधी का दौर जारी है इसलिए आज के मैच से पहले कोलकाता के मौसम के बारे में भी जानकारी ले लीजिए। आज कोलकाता दिन भर तो धूप रहेगी, लेकिन साथ-साथ बादलों की आवाजाही भी दिखेगी। इसके अलावा अनुमान है कि थोड़ी-बहुत बारिश भी हो सकती है जो शायद मैच को ज्यादा प्रभावित ना करे। उमस भी यहां काफी होने वाली है जो बाद में फील्डिंग करने वाली टीम के लिए मुसीबत बन सकती है। आज कोलकाता का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने के आसार हैं। जबकि न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिर सकता है।
कोलकाता और राजस्थान की टीमें
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएस भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेरफेन रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नितीश राणा, वेंकटेश अय्यर, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिशेल स्टार्क, दुष्मंता चमीरा, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान, अनुकूल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और वैभव अरोड़ा।
राजस्थान रॉयल्स टीम: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, आवेश खान , रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नांद्रे बर्गर, तनुष कोटियन, केशव महाराज, कुणाल राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप सेन और नवदीप सैनी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
IND vs AUS: रवि शास्त्री ने बताया ऑस्ट्रेलिया को दवाब में लगाने का ट्रिक, बस रोहित को कहना होगा यह काम
Aaj ka Toss koun Jeeta: बांग्लादेश के खिलाफ वेस्टइंडीज ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
Year Ender 2024: मनु भाकर और नीरज चोपड़ा ने रचा नया इतिहास, पुरानी राह पर लौटी भारतीय हॉकी टीम
IPL खेलने से नहीं, राजस्थान रॉयल्स के इस लीजेंड से मिलने के लिए बेकरार हैं वैभव सूर्यवंशी
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए यादगार रहा टी20 वर्ल्ड कप, जानिए महामुकाबले में कैसा रहा था हिटमैन की पलटन का प्रदर्शन
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited