आईपीएल 2024 में कोलकाता-राजस्थान मैच

आज (16 April 2024) आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा। आइए जानते हैं कि आज के मैच में कैसी होगी पिच रिपोर्ट और कैसा होगा कोलकाता का मौसम।

कोलकाता नाइट राइडर्स-राजस्थान रॉयल्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज एक और बड़ा मुकाबला
  • कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत
  • कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा मैच

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में आज का मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है। इस मैच में कई स्टार खिलाड़ियों का आमना-सामना होगा और दोनों ही टीमें अंक तालिका में शीर्ष दो स्थान पर काबिज हैं, ऐसे में ये टक्कर और भी दिलचस्प होने वाली है। इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान होंगे भारतीय धुरंधर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), वहीं संजू सैमसन (Sanju Samson) राजस्थान रॉयल्स की जिम्मेदारी संभालेंगे। मुकाबला शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। टॉस 7 बजे होगा।

आज के आईपीएल मैच कोलकाता और राजस्थान की टीमें शीर्ष स्थान पर पहुंचने की मशक्कत में जुटेंगी, इससे पहले आपको बता देते हैं कि मौजूदा सीजन में इन दोनों टीमों का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा रहा है। सबसे पहले बात कोलकाता नाइट राइडर्स की जिसने 5 मैचों में 4 मैच जीते हैं और सिर्फ 1 मुकाबला गंवाया है। उनके 8 अंक हैं और वे अंक तालिका में दूसरे पायदान पर हैं। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक सीजन में 6 मैच खेले गए हैं और 5 मैच जीतते हुए सिर्फ 1 मैच गंवाया है। इसी के साथ वे अंक तालिका में 10 अंकों के साथ टॉप पर हैं। अगर आज के मैच में कोलकाता जीता तो वे शीर्ष स्थान पर पहुंच सकते हैं, इसके लिए उन्हें अपना नेट रन रेट मजबूत रखना होगा। अब जानते हैं कि आज जब ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो कैसी होगी पिच रिपोर्ट और कैसा होगा कोलकाता के मौसम का हाल।

कोलकाता नाइट राइडर्स-राजस्थान रॉयल्स पिच रिपोर्ट

कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में आज जब राजस्थान और मेजबान कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें टकराएंगी तो सबकी नजरें पिच पर भी होंगी। ईडन गार्डन्स की पिच बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले कराएगी इसमें कोई दो राय नहीं है। ये हमेशा से ही होता आया है। यहां अब तक दो मैच खेले गए हैं जिसमें पहले मैच में केकेआर ने 209 रनों का लक्ष्य दिया और जवाब में हैदराबाद कड़ी टक्कर देने के बाद 204 रन बनाकर सिर्फ 4 रन से चूक गई। वहीं दूसरे मैच में इस मैदान पर लखनऊ की टीम ने कोलकाता को 162 रनों का लक्ष्य दिया और इस बार केकेआर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.4 ओवर में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर जोरदार जीत हासिल कर ली। गेंदबाजों में यहां पूरी तरह से तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला है।

End Of Feed