IPL 2024, KKR vs RR: राजस्थान के खिलाफ घर में हार के बाद क्या बोले केकेआर के कप्तान श्रेयस, किसको बताया जिम्मेदार

IPL 2024, KKR vs RR, Shreyas Iyer Statement: राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को उसी के घर में रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हराया। टीम की यह मौजूदा आईपीएल में 7 मैचों में छठवीं जीत है। राजस्थान के खिलाफ हार के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर कहा कि उनकी टीम को गलतियों से सीखना होगा और मजबूत वापसी करनी होगी।

Shreyas Iyer, IPL 2024, KKR vs RR, Shreyas Iyer Statement, Shreyas Iyer, Shreyas Iyer Big Statement, Shreyas Iyer Statement after defeat, Shreyas Iyer Statement after defeat against Rajasthan, Eden Gardens Kolkata

टीम साथी के साथ श्रेयस अय्यर। (फोटो- IPL/BCCI)

IPL 2024, KKR vs RR, Shreyas Iyer Statement: जोस बटलर के तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को उसी के घर में रोमांचक मुकाबले में दो विकेट से हराया। टीम की यह मौजूदा आईपीएल में 7 मैचों में छठवीं जीत है। इसी जीत के साथ टीम 10 के अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर बरबरार है। राजस्थान के खिलाफ हार के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर कहा कि उनकी टीम को गलतियों से सीखना होगा और मजबूत वापसी करनी होगी।

नाइट राइडर्स के 224 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम 13वें ओवर में छह विकेट पर 121 रन बनाकर संकट में थी लेकिन जोस बटलर (60 गेंद में नाबाद 107 रन, नौ चौके, छह छक्के) के नाबाद शतक से अंतिम गेंद पर आठ विकेट पर 224 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही। सुनील नारायण ने इससे पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंद में छह छक्कों और 13 चौकों से 109 रन की पारी खेली जिससे नाइट राइडर्स ने छह विकेट पर 223 रन बनाए।

RASHID KHAN EXCLUSIVE: इस भारतीय गेंदबाज के फैन हुए राशिद खान, बोले- बॉलर बहाना मारना बंद करें

अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘जो हुआ उसे समझाना मुश्किल है, इसका सामना करना होगा और आगे बढ़ना होगा। खुशी है कि यह यहीं हुआ, टूर्नामेंट के अंत में नहीं। महत्वपूर्ण बात यह है कि हम अपनी गलतियों से सीखें और मजबूत वापसी करें।’ नाइट राइडर्स ने अंतिम ओवर में नौ रन का बचाव करने की जिम्मेदारी स्पिनर वरूण चक्रवर्ती को सौंपी लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रहे। अय्यर ने उनसे अंतिम ओवर कराने के फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा, ‘बटलर आसानी से शॉट मार रहा था इसलिए मैंने सोचा कि चलो गेंद की गति कम कर देते हैं और इसे वरुण चक्रवर्ती को दे दें। लेकिन उसने सफलतापूर्वक बड़ा शॉट खेला।’

बटलर ने खेली जिताऊ पारी

केकेआर के खिलाफ जोस बटलर ने जिताऊ पारी खेली। उन्होंने 55 गेंदों पर शतक शतकीय पारी खेली। उन्होंने 56 गेंदों पर 9 चौके और 6 छक्के की मदद से 107 रन की नाबाद पारी खेली। बटलर का यह आईपीएल करियर का हाईएस्ट स्कोर भी है।वहीं, बटलर ने मौजूदा सीजन का दूसर और आईपीएल करियर का सातवां शतक जड़ा। इस शतकीय पारी की बदौलत उन्होंने क्रिस गेल का पीछे छोड़ दिया।

(भाषा इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited