IPL 2024: आईपीएल के दूसरे दिन का मैच

IPL 2024, KKR vs SRH Pitch Report And Eden Gardens Kolkata Weather Forecast Today Match In Hindi: आज (23 March 2024) आईपीएल में डबल-हेडर यानी दो मैचों का दिन है। आज का दूसरा मैच रात 7:30 बजे कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। सीजन के मैच का आयोजन कोलकाता के ईडेन गार्डन्स स्टेडियम में होगा।

कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में आज दो मैच
  • आज का दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच
  • कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला जाएगा मैच

आईपीएल 2024 में आज के दो मैचों में दूसरा मुकाबला रात 8 बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। ये इस सीजन का तीसरा मुकाबला होगा। केकेआर और एसआरएच के बीच ये मैच कोलकाता के प्रतिष्ठित मैदान ईडेन गार्डन्स में खेला जाएगा। कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई करेंगे भारतीय धुरंधर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और सनराइजर्स हैदराबाद टीम की अगुवाई करेंगे इस सीजन के सबसे महंगे कप्तान और आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस (Pat Cummins) जिनको फ्रेंचाइजी ने 20 करोड़ 50 लाख रुपये में खरीदा है।

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले इस मैच से पहले जानिए इन दोनों टीमों के आंकड़े। इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में अब तक 25 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें 16 बार कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने जीत हासिल की है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार आईपीएल खिताब जीता है, जबकि हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने एक बार इस खिताब को अपने नाम किया है। अब आपको जानकारी देते हैं कि आज जब ये दोनों टीमें टकराएंगी तो कैसी होगी पिच रिपोर्ट और कैसा होगा कोलकाता का मौसम।

सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल 2024 मुकाबला आज कोलकाता में खेला जा रहा है, तो आइए यहां के मौसम का अपडेट भी जान लेते हैं। कोलकाता में आज हल्की बारिश का अनुमान है, हालांकि फिलहाल उम्मीद यही की जा सकती है कि ये बारिश भारी ना हो। आंधी-तूफान की संभावना भी है और बाद में उमस भी काफी रहेगी। अगर तापमान की बात करें तो आज कोलकाता का अधिकतम तापमान तकरीबन 31 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहेगा और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेंटीग्रेड तक गिर सकता है।

End Of Feed