IPL 2024: पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में टॉस के लिए नहीं आए केएल राहुल, जानिए क्या है वजह
लखनऊ सुपर जायंट्स के नियमित कप्तान केएल राहुल शनिवार को टीम के लिए टॉस करने मैदान पर नहीं उतरे लेकिन वो टीम बतौर इम्पैक्ट प्लेयर शामिल रहे, जानिए क्या है वजह?
टॉस के दौरान शिखर धवन और निकोलस पूरन(साभार IPL/BCCI)
लखनऊ: आईपीएल 2024 में शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत हो रही है। घरेलू मैदान पर सीजन के पहले मुकाबले में टॉस के लिए केएल राहुल मैदान पर नहीं उतरे। उनकी जगह टॉस की जिम्मेदारी उपकप्तान निकोलस पूरन ने पूरी की। निकोलस पूरन ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने उतरे केएल राहुल
निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद केएल राहुल के टॉस के लिए नहीं आने की वजह साझा की। पूरन ने कहा, केएल राहुल चोट से उबरकर टूर्नामेंट में वापस लौटे हैं। हम उन्हें ब्रेक देना चाहते हैं क्योंकि ये टूर्नामेंट लंबा है। लेकिन आज के मुकाबले में वो इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलेंगे। हर किसी के पास मौकों का फायदा उठाकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का मौका है। ऐसे में मैच की शुरुआत में केएल राहुल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में पारी की शुरुआत करने क्विटन डिकॉक के साथ उतरे। लेकिन इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में राहुल अपनी छाप नहीं छोड़ पाए। अर्शदीप ने राहुल को बैकवर्ड प्वाइंट पर जॉनी बेयर्स्टो के हाथों कैच करा दिया। राहुल 9 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा।
दोनों टीमों की ऐसी है प्लेइंग-11:
लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेइंग-11 (Lucknow Super Giants Playing-11):
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ।
पंजाब किंग्स प्लेइंग-11 (Punjab Kings Playing-11):
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited