IPL 2024, CSK vs RCB: आरसीबी के खिलाफ डेब्यू करने वाला कौन है समीर रिजवी

IPL 2024, Who is Sameer Rizvi, CSK vs RCB: आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज हो चुका है। टूर्नामेंट के ओपनिंग डे मुकाबले में पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु के बीच मुकाबला खेला गया। इस दौरान युवा खिलाड़ी समीर रिजवी ने मैदान पर कदम रखा, जिसको शायद ही कोई जानता हो। उस खिलाड़ी का नाम है समीर रिजवी, जो चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। आइए जानते हैं समीर रिजवी कौन हैंं?

समीर रिजवी। (फोटो- Twitter)

IPL 2023, Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore, Who is Suyash Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का आगाज हो चुका है। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 17वें सीजन का पहला मुकाबला खेला गया। टूर्नामेंट के ओपनिंग डे मुकाबले में पांच बार की चैम्पियन और डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में नए नाम के साथ खेलने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंग्लुरु की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के लिए युवा बल्लेबाल समीर रिजवी ने आईपीएल डेब्यू किया। हालांकि, उनको डेब्यू मैच में खेलने का मौका नहीं मिला। ऐसे में सबके मन एक सवाल उठेगा कि आखिर ये खिलाड़ी कौन और क्रिकेट के मैदान पर कैसा रिकॉर्ड है। आइए समीर रिजवी के बारे में जानते हैं।

CSK ने लगाई थी बड़ी बोली

यूपी टी20 लीग के पहले सीजन में धमाल मचाने वाले समीर रिजवी 20 लाख रुपए की बेस प्राइज के साथ ऑक्शन में हिस्सा लिया था। ऑक्शन से पहले ही समीर की प्रतिभा के चर्चा सभी टीमों के मैनेजमेंट के सामने पहुंच चुके थे। ऐसे में उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए होड़ मच गई। अंत में दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा में समीर का चांदी हो गई और देखते देखते बेस प्राइज का 42 गुना कीमत यानी 8.4 करोड़ रुपए में चेन्नई ने उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लिया।

समीर का ऐसा है करियर

,एमएस धोनी के फैन समीर रिजवी ने साल 2020 में यूपी के लिए एमपी के खिलाफ फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया था। टी20 में समीर रिजवी का रिकॉर्ड बेहद शानदार है। उन्होंने 11 टी20 में 134.70 के स्ट्राइक रेट से कुल 295 रन बनाए हैं। उनका टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 75 रन रहा है। यूपी के लिए समीर दो टी20 मैच खेल चुके हैं।

End of Article
शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें

Follow Us:
End Of Feed