KKR vs MI Highlights: केकेआर ने अपने घर में मुंबई की पलटन को दी पटखनी, क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी

KKR vs MI Highlights: कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया। टीम ने मौजूदा आईपीएल में मुंबई को लगातार दूसरी बार हराया। इसी जीत के साथ केकेआर ने प्लेऑफ के लिए टिकट भी कटा लिया। वे ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई।

केकेआर और मुंबई इंडियंंस टीम के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • केकेआर ने मुंबई को 18 रन से हराया।
  • कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया मुकाबला।
  • केकेआर की टीम ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई।

KKR vs MI Highlights: इशान किशन की शानदार पारी के बावजूद मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा। कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराया। टीम ने मौजूदा सीजन में मुंबई को लगातार दूसरी बार शिकस्त दी। टीम की यह 12 मैचों में 9वीं जीत है, जबकि मुंबई की 9वीं हार है। इसी जीत के साथ केकेआर ने आईपीएल के मौजूदा सीजन के नॉकआउट के लिए टिकट कटा लिया है। वे ऐसा करने वाली यह पहली टीम बन गई।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने 16 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना सकी। बता दें कि बारिश होने के कारण तय समय पर टॉस नहीं हो सकता। दो घंटे की देरी से टॉस हुआ और यह मैच 16-16 ओवर का हुआ।

अय्यर ने खेली सबसे बड़ी पारी

कोलकाता नाइट राइडर्स ने शनिवार को बारिश से प्रभावित मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सात विकेट पर 157 रन बनाए। टीम की शुरुआज अच्छी नहीं रही। 50 रन के अंदर टीम के तीन खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। वेंकटेश अय्यर 42 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। नितीश राणा ने 33 रन, आंद्रे रसेल ने 24 और रिंकू सिंह ने 20 रन बनाए। सुनीन नरेन खाता तक नहीं खोल पाए, जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। मुंबई के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट लिए।

End Of Feed