Mayank Yadav Injury: मयंक यादव की चोट को लेकर आया बड़ा अपडेट, जानें कब करेंगे मैदान पर वापसी

Mayank Yadav Injury update: लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार गेंदबाज मयंक यादव गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और अचानक मैदान छोड़कर निकल गए थे। उनकी इंजरी को लेकर कृणाल पांड्या ने बड़ा अपडेट साझा किया है।

mayank yadav

मयंक यादव (फोटो- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइंटस को हराया
  • मैच के दौरान चोटिल हो गए मयंक यादव
  • कृणाल पांड्या ने दिया बड़ा अपडेट

Mayank Yadav Injury update: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 21वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस को 33 रनों से मात दे दी। मैच में मेजबान टीम की गेंदबाजी बेहद खास रही और यश ठाकुर ने 5 विकेट हॉल लिए। मैच के बीच में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई। दरअसल रफ्तार के किंग मयंक यादव एक ओवर करने के बाद ही अचानक मैदान छोड़कर चले गए। उनको साइड स्ट्रेन की समस्या बताई जा रही है। ऐसे में उनकी चोट कितनी गंभीर है इसे लेकर कृणाल पांड्या ने बड़ा अपडेट दिया है।

मयंक यादव इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। उनकी रफ्तार से बड़े-बड़े दिग्गज गेंदबाज हैरान हैं। मयंक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए मैच में 3 विकेट झटके थे और 156 की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। इसके बाद से स्टार खिलाड़ी को लेकर हर तरफ चर्चा होने लगी। हालांकि जैसे ही वे गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान छोड़कर गए तो हर किसी को उनकी चोट को लेकर चिंता हो गई। इस पर कृणाल पांड्या ने बड़ा अपडेट दिया है।

कृणाल पांड्या ने दिया बड़ा अपडेट

मयंक यादव की चोट पर बोलते हुए कृणाल पांड्या ने कहा कि "मुझे नहीं पता कि मयंक यादव के साथ वास्तव में क्या हुआ, लेकिन मैंने उनके साथ कुछ सेकंड बिताए। इसलिए, मुझे लगता है कि भविष्य के मैचों में उनका खेलना ठीक है। यह हमारे लिए सकारात्मक खबर है। वह नेट्स में अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे।" एलएसजी को मयंक से शीघ्र वापसी की उम्मीद होगी। वे चाहेंगे कि 12 अप्रेल को मयंका दिल्ली के खिलाफ मैच में जरूर खेलेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited